Madhya Pradesh Tourism: मध्य प्रदेश के भोपाल के बड़ा तालाब में अब पर्यटकों और शहरवासियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है. प्रशासन ने तालाब में चलने वाले शिकारा बोट को अब फ़्लोटिंग मार्केट की तर्ज पर तैयार किया है. यहां लोग शिकारा पर बैठकर ऑर्गेनिक सब्ज़ियां, ताज़े फल, स्थानीय हैंडीक्राफ्ट और मिलेट उत्पाद खरीद सकेंगे. इस पहल का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों और किसानों को बढ़ावा देना है.

तालाब के किनारे बनाए गए निर्धारित पॉइंट्स से शिकारा सर्विस मिलेगी.पर्यटक खरीदारी के साथ-साथ तालाब की खूबसूरती का आनंद भी ले सकेंगे. अधिकारियों का कहना है कि इससे पर्यटन को नई दिशा मिलेगी. बाजार में बिकने वाले सभी उत्पादों की क्वालिटी जांचकर ही बिक्री की अनुमति दी जाएगी. राजधानी भोपाल में आज 20 शिकारों का लोकार्पण किया, जिससे शहर में वन्यजीव संरक्षण और संबंधित अभियानों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये है खासियत
राजधानी भोपाल में आज पर्यटन को नई गति देने वाला महत्वपूर्ण कदम उठाया गया, जहां शहर पहुंचे 20 नए शिकारे मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित किए गए. लोकार्पण समारोह बड़े तालाब किनारे आयोजित किया गया, जिसमें सीएम ने कहा कि इन शिकारों से भोपाल में जल-पर्यटन को नई दिशा और नई पहचान मिलेगी. प्रशासन का मानना है कि यह पहल न केवल पर्यटकों के आकर्षण को बढ़ाएगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार को भी मजबूत करेगी.
ये भी पढ़ें Anti Naxal Encounter: बीजापुर के जंगल में सुबह से चल रही मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सली ढेर, तीन जवान भी शहीद