Govt. Holiday: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सरकारी छुट्टी है. दफ्तरों के साथ ही स्कूल और कॉलेज भी यहां बंद रहेंगे. इस स्थानीय अवकाश की घोषणा प्रशासन ने पहले ही कर दी है. आइए जानते हैं...
इसलिए घोषित किया गया है स्थानीय अवकाश
दरअसल आज 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी है. इस दिन शहर में सरकारी छुट्टी रहती है. इस बार फिर प्रशासन ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी. भोपाल में आज दफ्तरों के अलावा स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे. शहर के सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद हैं.
ये भी पढ़ें
सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी होगी
सेंट्रल लाइब्रेरी में आज सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी. जिसमें गैस राहत मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह मौजूद रहेंगे .सभा में भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. विभिन्न धर्मगुरुओं द्वारा धर्मग्रंथों का पाठ किया जाएगा.
ये भी पढ़ें Cold Wave Alert: 5- 6 दिसंबर से MP में शीतलहर का अलर्ट, पूरे प्रदेश में बर्फीली हवाओं का दिखेगा जोरदार असर