विज्ञापन

CG: साल के पहले दिन IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, यहां के SP भी बदले, देखें लिस्ट 

IPS Officers Transfer: छत्तीसगढ़ में 11 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. आइए जानते हैं किस अफसर को कहां की जिम्मेदारी मिली है. 

CG: साल के पहले दिन IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, यहां के SP भी बदले, देखें लिस्ट 

CG IPS Officers Transfer List 2025:  छत्तीसगढ़ में साल के पहले दिन आईपीएस अफसरों के भी ट्रांसफर की सूची जारी की गई है. बुधवार की देर शाम को जारी हुई सूची में 11 अफसरों के नाम हैं. इसमें चर्चित आईपीएस अफसर अभिषेक पल्लव सहित अन्य अफसर हैं. ये सभी अब नए साल में नई जिम्मेदारी संभालेंगे. साल के आखिरी हफ्ते भी बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों के तबादले हुए थे.

इन IPS अफसरों का भी हुआ ट्रांसफर 

पुलिस मुख्यालय ने साल की पहली तारीख को 11 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर की सूची जारी की गई है. चर्चित आईपीएस अफसर अभिषेक पल्लव को राज्य पुलिस अकैडमी, चंदखुरी का एसपी बनाया गया है.

सीसीटीएनएस के आईजी ध्रुव गुप्ता को एसआईबी पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. अभिषेक शांडिल्य को स्पेशल यूनिट लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई.

इसी प्रकार गिरजा शंकर जायसवाल को नवा रायपुर तकनीकी सेवा में उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया. सुजीत कुमार को उप पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग PHQ, अभिषेक मीना को दूरसंचार PHQ का उप पुलिस महानिरीक्षक,  संतोष सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक CCTNS/SCRB बनाया गया है.

ये भी पढ़ें 

रेल SP का भी तबादला

जबकि राजेश अग्रवाल को माना में सेनानी VIP सुरक्षा वाहिनी,  लक्ष्य शर्मा को  सेनानी 5वी वाहिनी छसबल जगदलपुर भेजा गया है. इसी तरह झाडूराम ठाकुर को रेल पुलिस अधीक्षक के पद से हटाते हुए को सेनानी 22वीं वाहिनी, छसबल कांकेर और उमेश चौधरी को सेनानी 15वीं वाहिनी छसबल बीजापुर भेजा गया है.माना जा रहा है कि ये सभी अफसर जल्द ही पदभार भी ले लेंगे.

ये भी पढ़ें  रात को मिला नए साल का तोहफा, सुबह सब गायब, जानें पूरा मामला 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close