विज्ञापन

MP में व्यापार करने को तैयार हुईं जापान की बड़ी कंपनियां, CM ने दी जानकारी 

MP News: जापान की बड़ी कंपनियां मध्य प्रदेश के व्यापार के लिए तैयार हुई हैं. सीएम ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

MP में व्यापार करने को तैयार हुईं जापान की बड़ी कंपनियां, CM ने दी जानकारी 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश  में  निवेश के लिए जापान की यात्रा पर गए सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में व्यापार करने के लिए जापान की बड़ी कंपनियां तैयार हुई हैं.  

सीएम मोहन यादव की जापान यात्रा का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. जापान की कई बड़ी कंपनियां  मध्य प्रदेश में निवेश के लिए तैयार हो गई हैं. इसका प्रदेश को अच्छा फायदा मिलेगा. सीएम मोहन यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुझे खुशी है कि जापान की बड़ी कम्पनियां मध्यप्रदेश में आकर अपने व्यवसाय और व्यापार को बढ़ाने के लिए तैयार हैं. मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां से उत्पादों को न केवल भारत में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक भी आसानी से पहुंचाया जा सकता है.

सीएम ने यह भी कहा कि पैनासोनिक और ब्रिजस्टोन जैसी कम्पनियों सहित जापानी निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश के लिए सहमति जताई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का वातावरण बदल रहा है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपनी चार दिवसीय जापान यात्रा के दौरान व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण बैठकें कीं. उन्होंने जापान में कई बौद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन किए और कहा कि हमारे यहां धार्मिक स्थलों की यात्रा करने की परंपरा है. 

जापान यात्रा के दौरान हमने जिन प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात की हैं सभी ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए मध्यप्रदेश में निवेश करने की बात कही है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जापान की बुलेट ट्रेन में सफर किया और इसकी उन्नत तकनीक की सराहना भी की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जापानी लोगों की मेहमान नवाजी की भी सराहना की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जापान यात्रा के चौथे दिन क्योटो स्थित विश्व प्रसिद्ध किंकाकूजी (स्वर्ण मंदिर) का भ्रमण किया. क्योटो में ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया. उन्होंने निजो-जो कैसल का अवलोकन किया, जो जापान की समृद्ध ऐतिहासिक धरोहर और स्थापत्य कला का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें देशभर में 120 नई जगहों से हवाई उड़ान शुरू करेगी सरकार, बिहार में 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे

ये भी पढ़ें किसानों के लिए खुला सौगातों का पिटारा, 5 लाख रुपए हुई KCC लिमिट, PM धनधान्य योजना का भी ऐलान


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close