
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी ख़बर है. मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के समान भत्ता मिलेगा. अब केंद्र के समान 55 प्रतिशत भत्ता मिलेगा. सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इसकी घोषणा भी कर दी है.
सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर सीएम ने कहा कि 2016 से मसला उलझा हुआ है. सरकार ने एक समिति भी बनाई थी. हम बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में हैं. अधिकारियों से भी चर्चा कर रहे हैं. जल्द ही हम प्रमोशन की घोषणा करेंगे और उसको लागू भी करेंगे.
सीएम ने ये कहा
दरअसल भोपाल में राजपत्रित अधिकारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से 3% और 1 जनवरी 2025 से 2% महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त स्वीकृत करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को भारत सरकार के कर्मचारियों के समान ही 55% महंगाई भत्ता दिया जाएगा. महंगाई भत्ते में वृद्धि के फल स्वरुप एरियर राशि का भुगतान पांच समान किस्तों में जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक दीवाली अच्छी मनाकर किया जाएगा.
सीएम ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी सरकार का परिवार है.जब विकास की बात होती है तो अधिकारी-कर्मचारियों को कैसे छोड़ सकते हैं.कर्मचारियों- अधिकारी को मांगों को ध्यान रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें
सीएम मोहन यादव ने पहलगाम में हुई घटना का भी जिक्र किया और कहा कि इस घटना का हिन्दू-मुस्लिम सहित सभी समाज के लोग विरोध कर रहे है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी दल एक होकर इस घटना के विरोध में खड़े है. 370 हटाने के बाद कश्मीर देश दुनिया मे अलग छवि बना रहा है. कश्मीर की तरक्की दुश्मन को सहन नहीं हो पा रहा है. चूहे की तरह आकर कायराना हरकत की है. वो चूहे किसी भी धरती के बिल में छुपे हो छोड़ा नहीं जाएगा.
ये भी कहा
यहां सीएम ने कहा कि हम युवाओं के लिए IT सेक्टर का बड़ा कार्यक्रम आज इंदौर में कर रहे है.1956 में एमपी के इतिहास में पहली बार GIS भोपाल में हुआ है.ये भोपाल अजब भी है भोपाल गजब भी है.प्राकृतिक संसाधन परमात्मा ने हमें खूब दिए है. प्रदेश के विरासत की बात करें तो एमपी ने बहुत महापुरुष दिया है. राजधानी के सभी प्रमुख मार्गों पर भोपाल की विरासत दिखेगी. विक्रमादित्य के महानाट्य का परचम दिल्ली में लहराया.
ये भी पढ़ें जमीन हड़प ली, फिर बूढ़ी मां को तपती धूप में खुली छत पर मरने के लिए छोड़ दिया.. पूरा मामला दहला देगा दिल