Content Credit- Ambu Sharma

यहां चल रहा है देश का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन, देखें तस्वीरें 


छत्तीसगढ़- तेलंगाना के बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ बहुत बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. 


कर्रेमेटा की इस पहाड़ी और इसके आसपास ये ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 


 कर्रेमेटा के पहाड़ और इसके आसपास के इलाके को 10000 जवानों ने घेर लिया है. 


चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती है. ग्रामीणों को इस इलाके में आने से रोक रहे हैं. 


इस इलाके के गांव और सड़कें सुनसान पड़ी हैं. 


एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली हिड़मा, देवा सहित कई टॉप कैडर के नक्सली सुरक्षा बलों के चक्रव्यूह में फंस चुके हैं. 


पुलिस और नक्सलियों के बीच 5 दिनों से लगातार फायरिंग हो रही है. 


इस इलाके में नक्सलियों की बटालियन नंबर एक है. ये संगठन की बहुत बड़ी और मजबूत टीम मानी है. 


नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन से खुद नक्सल संगठन कांप गया है. 


सुरक्षा बलों से बुरी तरह से घिर चुके नक्सलियों ने एक बार फिर से पर्चा जारी कर शांति वार्ता की अपील कर दी है. 


सरकार से नक्सली अपील कर रहे हैं कि इस ऑपरेशन को बंद कर दें. 

और कहानियाँ देखें

यहां स्थित है पांच हजार साल पुराना अद्भूत मंदिर, जानें शिवलिंग के रहस्य

Click Here