
Bhopal Lake Shikara Boat: भोपाल के बड़ा तालाब में दो साल बाद एक बार फिर से क्रूज चलाने की तैयारी चल रही है. दो साल पहले एनजीटी के आदेश के बाद इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन अब फिर लहरों पर दौड़ने की बात सामने आ रही है. हालांकि अब क्रूज को डीजल की जगह इलेक्ट्रॉनिक इंजन से चलने की तैयारी की जा रही है.
बड़ा तालाब में फिर दौड़ेगा क्रूज
तालाबों के शहर और मध्य प्रदेश की राजधानी की बड़ा तालाब से अपनी एक अलग पहचान है जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग तालाब घूमने पहुंचते हैं. यही कारण है कि बढ़ते पर्यटन को देखते हुए साल 2011 में पर्यटन विभाग ने बड़ा तालाब में लेक प्रिंसेस यानी मिनी क्रूज चलानी शुरू की थी, लेकिन 2023 में इस क्रूज को बंद करने के निर्देश मिले थे. इसके साथ जलपरी यानी मोटर बोट भी बंद हैं.
डीजल की जगह लगेगा इलेक्ट्रॉनिक इंजन
दरअसल, एनजीटी ने प्रदूषण का हवाला देते हुए इन पर रोक लगा दी है. अब मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम एमपीटी क्रूज को डीजल की जगह इलेक्ट्रॉनिक इंजन ईवी से चलने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले समय में क्रूज न सिर्फ सैलानियों के साथ नजर आएगा, बल्कि मोटर बोट से लोग झील की लहरों पर फर्राटा भरेंगे.
एक बार फिर बड़ा तालाब में कर सकेंगे शिकारा की सैर
इस मामले में एमपीटी ने भोपाल नगर निगम से भी चर्चा की है कुछ फॉर्मलिटीज पूरी होने के बाद यह काम पूरा किया जा सकता है. निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के अनुसार, अगर इकोफ्रेंडली तरीके से पर्यटन को बढ़ाया जा सकता है तो इसमें भोपाल नगर निगम को किसी तरह की परेशानी नहीं है.
कुल मिलाकर एमपीटी इसी महीने बड़े तालाब में शिकारे चलाना शुरु कर देगी. 10 शिकारे पहुंच चुके हैं 10 और मांगे गए हैं. जिसके बाद क्रूज भी पानी में चलती हुई नजर आएगी.
ये भी पढ़े: MP के मऊगंज-मैहर-पांढुर्णा को चुनाव आयोग ने दी मान्यता, जानें कब इन जिलों का हुआ गठन