
MP 250 Private Schools Recognition cancelled: मध्य प्रदेश के 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है, जिसमें से 12 स्कूल राजधानी भोपाल की है. इन स्कूलों की भूमि दस्तावेज नहीं होने के कारण मान्यता रद्द की गई है. इतना ही नहीं कुछ ऐसे स्कूल थे जो केवल कागजों पर संचालित हो रहे थे. यह आदेश लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने जारी किए हैं.
इस वजह से रद्द की स्कूलों की मान्यता
मान्यता रद्द स्कूलों की लिस्ट में वो स्कूल शामिल हैं, जिनके पास पर्याप्त भूमि नहीं थी, तो कुछ स्कूल ऐसे थे जिसके पास रजिस्ट्री के कागजों की कमी पाई गई. हालांकि प्रदेश में कई स्कूल ऐसे भी थे जो सिर्फ कागजों पर संचालित हो रहे थे.
भोपाल के इन स्कूलों की मान्यता रद्द
मान्यता रद्द 250 निजी स्कूलों में राजधानी भोपाल के 12 स्कूल शामिल हैं. जारी लिस्ट के अनुसार, भोपाल स्थित अंकुर हॉयर सेकेंडरी स्कूल, राजपुष्पा हॉयर सेकेंडरी स्कूल, पार्थ पब्लिक स्कूल, प्रीति हॉयर सेकेंडरी स्कूल, सेवन हिल्स स्कूल, ज्ञान कृष्ण स्कूल आदि शामिल हैं.