
Madhya Pradesh News: इस दिवाली फिर से मध्य प्रदेश के कई शहरों का एक्यूआई स्तर काफी बढ़ा रहा. हालांकि 2024 के मुकाबले स्थिति थोड़ी सुधरी जरूर लेकिन हवा की स्थिति काफी खराब रही.
राजधानी भोपाल में दिवाली की रात को जहां AQI 300 पार रहा, वहीं आज थोड़ा सुधार हुआ है. यहां AQI 200 के नीचे पहुंचा गया है. पर्यावरण परिसर में AQI 165, भोपाल कलेक्ट्रेट इलाके में 160, टीटी नगर में 167 दर्ज किया गया. कल भोपाल के कई इलाकों में 300 तक पहुंचा था.
पिछले साल भोपाल का औसत एक्यूआई 194 से अधिक था, जो इस बार 300 तक रिकॉर्ड किया गया, यह "खराब' श्रेणी में आता है. साल 2023 में यह आंकड़ा 288 के ऊपर था. दिवाली की देर रात भोपाल में पिछली बार 500 के आस पास AQI था इस बार देर रहा यह 700 तक दर्ज किया गया.
2024 और 2025 में दीपावली के दिन भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार देखने को मिला. 2024 में, भोपाल का AQI 306 (बहुत खराब), इंदौर का 426 (गंभीर), जबलपुर का 300 (खराब) और ग्वालियर का 463 (गंभीर) दर्ज किया गया था चारों ही शहरों में PM2.5 प्रमुख प्रदूषक था, जो प्रदूषण के उच्च स्तर को दर्शाता है
वहीं 2025 में, स्थिति कुछ हद तक बेहतर हुई भोपाल में 287 (खराब), इंदौर में 307 (बहुत खराब), जबलपुर में 199 (मध्यम), और ग्वालियर में 255 (खराब) रहा.
कुल मिलाकर, इन प्रमुख शहरों में 2025 में वायु गुणवत्ता 2024 की तुलना में थोड़ी सुधरी, हालांकि भोपाल और ग्वालियर अब भी "खराब" श्रेणी में बने रहे, जो यह संकेत देता है कि मध्य प्रदेश के शहरी इलाकों में प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों के बावजूद ठोस सुधार की अभी और आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें उज्जैन में उपासकों को रौंदते हुए निकला गायों का झुंड, सुरक्षित देख भौंचक रह गए लोग, जानें क्या है परंपरा ?