विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2024

Bhopal: टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, कृष्णा गौर बोलीं- 'अवैध रूप से किया जा रहा था काम'

Massive fire in Bhopal: घटना स्थल पर पहुंची मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि यहां अवैध रूप से काम किया जा रहा था. ऐसा अवैध काम बस्तियों में किया जाता है. बस्तियों में इस तरह के बड़े हादसे हो जाते हैं. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसी बस्तियों में अवैध काम हो रहे है उन्हें चिन्हित कर बंद किया जाये.

Bhopal: टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, कृष्णा गौर बोलीं- 'अवैध रूप से किया जा रहा था काम'

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के बागमुगालिया इलाके में स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में शुक्रवार, 15 मार्च की सुबह अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस गोदाम में रखे चार सिलेंडर एक के बाद एक करके ब्लास्ट हुआ. टेंट हाउस के गोदाम में जहां आग लगी, उसके आसपास घनी बस्ती है. आग की लपटों को देखकर लोगों ने इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी. वहीं सूचना के बाद मौके पर एक दर्जन दमकल गाड़िया पहुंची. बता दें कि करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पा लिया गया.

9 बजे हुई ये घटना 

बता दें कि राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे हैं एक रेस्टोरेंट और टेंट हाउस के गोदाम में शुक्रवार 9 बजे के आसपास आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद गोदाम में रखे हुए गैस सिलेंडरों ने आग पकड़ ली और एक के बाद एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने लगे. ब्लास्ट के बाद आग में विकराल रूप धारण कर लिया.

अवैध रूप से किया जा रहा था काम

घटना के बाद मंत्री कृष्णा गौर मौके पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां अवैध रूप से काम किया जा रहा था. ऐसा काम अवैध बस्तियों में किया जाता है. बस्तियों में इस तरह के बड़े हादसे हो जाते हैं. मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसी बस्तियों में अवैध काम हो रहे है, उन्हें चिन्हित कर बंद किया जाए. कृष्णा गौर ने कहा कि निश्चित रूप से यहां अवैध काम हो रहा था. स्थानीय लोगो का भी आरोप है. स्थिति कंट्रोल में है. कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि इस तरह के हादसे गंभीर लापरवाही है. अधिकारियों को निर्देश दिये है कि ये दोबारा ना हो.

ये भी पढ़े: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान, 18 मार्च को जारी होगी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close