Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छात्रावासों पर नजर रखने के लिए राज्य सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों की कमेटी बनाई है. ये कमेटी प्रदेशभर के छात्रावासों पर नजर रखेगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने इन अफसरों की सूची जारी कर दी गई. ये अधिकारी प्रदेश के SC, ST, OBC और सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए चल रहे छात्रावास और आश्रमों में व्यवस्थाओं की रिपोर्ट तैयार करेंगे.
ये निर्देश दिए गए
दरअसल प्रदेश के आश्रम-छात्रावासों में अव्यवस्थाओं को सुधारने और लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अफसरों के नामों की सूची जारी करते हुए उन्हें निर्देशित किया गया है कि छात्रावास और आश्रम का हर 2 महीने में तीन दिन औचक निरीक्षण करेंगे. छात्रावास और आश्रमों में पाई गई कमी और असुविधा को लेकर सरकार को अपनी रिपोर्ट देंगे.
ये भी पढ़ें Medical Colleges: मध्य प्रदेश में MBBS की 150 सीटें बढ़ीं, इन जिलों में भी इसी सत्र से शुरू हो जाएगी पढ़ाई
इन अफसरों को किया गया है शामिल
छात्रावासों पर निगरानी के लिए पी नरहरि,नवनीत मोहन कोठारी,संजय गोयल, एम सेल्वेंद्रम, रघुराज एम आर, शिल्पा गुप्ता, लोकेश कुमार जाटव, जॉन किंग्सली ए आर, श्रीमन शुक्ला, सिबी चक्रवर्ती, अनिल सुचारी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, ललित कुमार दाहिमा को शामिल कर उन्हें यह महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें MP News: मुगल सम्राट शाहजहां की बहू के मकबरे पर हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, जानें क्या कहा