विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2023

भोपाल: ट्यूशन से घर लौट रही 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला

छोला पुलिस ने कहा कि आईपीसी और POCSO अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

भोपाल: ट्यूशन से घर लौट रही 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला
ट्यूशन से घर लौट रही 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़
भोपाल:

मध्य प्रदेश के छोला इलाके में 11वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छोला इलाके में उसके पड़ोस में रहने वाले एक आरोपी ने 11वीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर पीछा किया और उसके साथ छेड़छाड़ की. शुक्रवार को जब वह स्कूल से लौट रही थी तो आरोपी ने उसे फिर से रोका और धमकाया, इसके बाद लड़की ने घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया और छोला पुलिस को मामले की सूचना दी.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

छोला पुलिस ने कहा कि आईपीसी और POCSO अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पड़ोस में रहने वाला आरोपी चंदू लोधी पिछले तीन महीने से उसका पीछा कर रहा था. वह अक्सर स्कूल जाते समय उसका पीछा करता था और उस पर बात करने के लिए दबाव डालता था. साथ ही वह उसे अश्लील इशारे करता था. हालांकि, लड़की ने उसे नजरअंदाज कर दिया.

ये भी पढ़ें- सीहोर : नगर पालिका की लापरवाही से दो बच्चियों पानी में डूबने से मौत

परिवार को दी जान से मारने की धमकी

शुक्रवार को जब वह स्कूल से घर लौट रही थी तो आरोपी ने उसे रोक लिया और उससे बात करने के लिए दबाव डाला. जब उसने इनकार कर दिया तो उसने घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें- दुर्ग : युवक की हत्या के आरोप में 4 गिरफ्तार, एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close