Bhind एसपी असित अपनी टेबल पर 80 लाख के मोबाइल सजाकर क्यों बैठे? जानें पूरा मामला

भिंड पुलिस ने CEIR Portal, IMEI Tracking, Cyber Team Coordination की मदद से 321 चोरी और गुम हुए मोबाइल बरामद कर 80 लाख से ज्यादा कीमत के फोन मालिकों को वापस सौंप दिए हैं. ये फोन उत्तर प्रदेश, गुजरात, केरल, दिल्ली सहित कई राज्यों से ट्रेस कर लाए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के भिंड जिले की पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि तकनीक और संकल्प मिलकर आम लोगों की जिंदगी में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं. भिंड पुलिस ने आधुनिक तकनीक और CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register) की मदद से चोरी और गुम हुए 321 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत 80 लाख 25 हजार रुपये से अधिक है. पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में इन मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को सौंपा गया, जहां कई लोग अपना फोन वापस पाकर भावुक हो उठे.

Bhind Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी

कैसे मिली सफलता?

मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक असित यादव ने जिले की साइबर टीम को विशेष निर्देश दिए थे. पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पदस्थ कर्मचारियों को CEIR पोर्टल और आधुनिक ट्रेसिंग तकनीक का प्रशिक्षण दिया. इसके बाद एक-एक मोबाइल की IMEI ट्रैकिंग शुरू की गई. मोबाइलों की लोकेशन और नेटवर्क एक्टिविटी सामने आई. कई मोबाइल दूसरे राज्यों में सक्रिय मिले. टीमों ने संबंधित राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय कर लगातार कार्रवाई की. धीरे-धीरे सभी 321 मोबाइल ट्रेस कर भिंड लाए गए. ये मोबाइल उत्तर प्रदेश, गुजरात, केरल, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, असम और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से जब्त किए गए.

 कभी देखा है इतना कैश! 18 लाख की गाड़ी से मिले 4 करोड़ चार लाख रुपये, गुप्त ठिकाने से गड्डी निकालते-निकालते थक गए पुलिस वाले

Advertisement

महंगे स्मार्टफोन भी शामिल

बरामद मोबाइलों में कई महंगे ब्रांड के स्मार्टफोन थे, जिनकी कीमत 15 हजार से 60 हजार रुपये तक रही. कई महिलाएं, मजदूर, विद्यार्थी और निम्न आयवर्ग के लोग आर्थिक तंगी के कारण दोबारा मोबाइल नहीं खरीद पा रहे थे. पुलिस कंट्रोल रूम में हुए कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक असित यादव ने जैसे ही लोगों को मोबाइल सौंपे, कई की आंखें भर आईं. किसी ने पुलिस अधिकारियों का हाथ पकड़कर धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें...

Dharmendra Death News: धर्मेंद्र के जाने से टूटा सिनेमा जगत, 37 साल पुराना ये दर्द भी साथ ले गए हीमैन

Advertisement

Fake Currency: नकली नोट मामले में मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाला मौलाना तो प्यादा निकला, ये डॉक्टर है असली सरगना

Topics mentioned in this article