मध्य प्रदेश के भिंड जिले की पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि तकनीक और संकल्प मिलकर आम लोगों की जिंदगी में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं. भिंड पुलिस ने आधुनिक तकनीक और CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register) की मदद से चोरी और गुम हुए 321 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत 80 लाख 25 हजार रुपये से अधिक है. पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में इन मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को सौंपा गया, जहां कई लोग अपना फोन वापस पाकर भावुक हो उठे.
कैसे मिली सफलता?
मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक असित यादव ने जिले की साइबर टीम को विशेष निर्देश दिए थे. पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पदस्थ कर्मचारियों को CEIR पोर्टल और आधुनिक ट्रेसिंग तकनीक का प्रशिक्षण दिया. इसके बाद एक-एक मोबाइल की IMEI ट्रैकिंग शुरू की गई. मोबाइलों की लोकेशन और नेटवर्क एक्टिविटी सामने आई. कई मोबाइल दूसरे राज्यों में सक्रिय मिले. टीमों ने संबंधित राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय कर लगातार कार्रवाई की. धीरे-धीरे सभी 321 मोबाइल ट्रेस कर भिंड लाए गए. ये मोबाइल उत्तर प्रदेश, गुजरात, केरल, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, असम और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से जब्त किए गए.
महंगे स्मार्टफोन भी शामिल
बरामद मोबाइलों में कई महंगे ब्रांड के स्मार्टफोन थे, जिनकी कीमत 15 हजार से 60 हजार रुपये तक रही. कई महिलाएं, मजदूर, विद्यार्थी और निम्न आयवर्ग के लोग आर्थिक तंगी के कारण दोबारा मोबाइल नहीं खरीद पा रहे थे. पुलिस कंट्रोल रूम में हुए कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक असित यादव ने जैसे ही लोगों को मोबाइल सौंपे, कई की आंखें भर आईं. किसी ने पुलिस अधिकारियों का हाथ पकड़कर धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें...