
CM Visit To Lahar: मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र में आगमन से एक दिन लहार भाजपा विधायक अम्बरीष शर्मा के बयान ने प्रदेश का सियासी पारा बढ़ गया है. दरअसल, विधायक शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विपक्ष पर हमला बोलते हुए वो शब्दों की मर्यादा को लांघ गए.
'मोदी की नसों में खून नहीं...गर्म सिंदूर बह रहा है' बीकानेर में पाकिस्तान पर गरजे पीएम मोदी
कल यानी शुक्रवार को सीएम मोहन यादव भिंड के लहार क्षेत्र में दौरे के लिए आ रहे हैं
गौरतलब है प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव कल यानी शुक्रवार को भिंड के लहार क्षेत्र में दौरे के लिए आ रहे हैं, जहां वो आभार सभा को संबोधित करेंगे. सीएम मोहन के दौरे को लेकर तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है, लेकिन लहार से बीजेपी विधायक का वायरल हो रहे वीडियो ने माहौल बदल दिया है.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के खिलाफ लहार बीजेपी विधायक ने दिया बयान
रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी विधायक अम्बरीश शर्मा बुधवार को सरजू वाटिका में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि जल्दी ही मैदान में उतरने वाला हूं, चिंता मत करो, पूरी तलवार तैयार कर ली है. अब लहार में महासंग्राम होकर रहेगा.
नक्सली नेता वसवराजू की मौत पर कांग्रेस को भरोसा नहीं, टीएस सिंह देव बोले- 'अभी मौत की पुष्टि बाकी'
Sarpanchi On Contract: ठेके पर सरपंच लक्ष्मीबाई ने पंच को बेच दी सरपंची, 5 फीसदी कट पर तय हुआ था एग्रीमेंट!
इंटरनेट पर वायरल विधायक का बयान खूब चटखारे लगा कर देखा-सुना जा रहा है
माना जा रहा है कि बीजेपी विधायक अम्बरीश शर्मा का बयान राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बयान को खूब चटखारे लगा कर देखा-सुना जा रहा है और लोग खूब शेयर कर रहे हैं. अब देखना होगा कि इस बयान का आने वाले दिनों की राजनीति और मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे पर क्या असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें-Red Water: यहां 60 साल से सिर पर पानी ढो रहे हैं लोग, एकमात्र सरकारी हैंड पंप उगलता है गंदा लाल पानी!