विज्ञापन

नक्सली नेता वसवराजू की मौत पर कांग्रेस को भरोसा नहीं, टीएस सिंह देव बोले- 'अभी मौत की पुष्टि बाकी'

Naxal Leader Vasava Raju Death Confirmation: नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ पर पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंह देव ने कहा कि नक्सली नेता वसवराजू के मारे जाने की चर्चाएं जरूर हैं, लेकिन जब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. हालांकि बस्तर आईजी रेंज ने कंफर्म कर चुके हैं.

नक्सली नेता वसवराजू की मौत पर कांग्रेस को  भरोसा नहीं, टीएस सिंह देव बोले- 'अभी मौत की पुष्टि बाकी'
Naxal Leader Vasava Raju Death Confirmation

Death Confirmation: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने बुधवार को नारायणपुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सली नेता वसवराजू की आधिकारिक पुष्टि के बाद भी उसकी मौत पर भरोसे से इनकार किया है. हालांकि बस्तर रेंज आईजी पी. सुंदरराज मुठभे़ड़ में मारे गए 27 लोगों में शामिल वसवा राजू की मौत की पुष्टि कर चुके हैं. 

नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ पर पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंह देव ने कहा कि नक्सली नेता वसवराजू के मारे जाने की चर्चाएं जरूर हैं, लेकिन जब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. हालांकि बस्तर आईजी रेंज ने कंफर्म कर चुके हैं.

Sarpanchi On Contract: ठेके पर सरपंच लक्ष्मीबाई ने पंच को बेच दी सरपंची, 5 फीसदी कट पर तय हुआ था एग्रीमेंट!

आईजी बस्तर रेंज पी. सुंदराज नक्सली लीडर वसवराजू की मौत की कर चुके हैं पुष्टि

बकौल सिंह देव, जो जानकारी अभी तक आई है, उसके अनुसार आईजी बस्तर रेंज ने पुष्टि की है कि 27 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं,  इसके अलावा, मीडिया के माध्यम से मुझे भी कुछ स्रोतों से ऐसी सूचना मिली है कि शायद वसवराजू भी मारा गया है, लेकिन यह जानकारी अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं है.

अबूझमाड़ क्षेत्र में 50 घंटे से अधिक समय चले ऑपरेशन में टूटी नक्सलियों की कमर

गौरतलब है नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में करीब 50 घंटे से अधिक समय चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है. सुरक्षाबलों के शौर्य के लिए छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय ने बधाई दे चुके हैं. इस ऑपरेशन को डीआरजी यूनिट बड़ी भूमिका निभाई. मुठभेड़ के बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा.

Indore Beggars: बैंक में 10 लाख और हर महीने मिलती है पेंशन 30,000, फिर भी बुजुर्ग से नॉमिनी ने किया किनारा

सीएम पर साय ने X पर लिखा, "जारी है विजय का शंखनाद, खत्म हो रहा नक्सलवाद" पीएम मोदी के नेतृत्व, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संकल्प के अनुसार, नक्सलियों के खात्मे को लेकर अभियान जारी है. मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

अब बर्तन के सहारे नहीं पार करनी होगी नदी, आजादी के 78 साल बाद यहां हो रहा सड़क व पुल का निर्माण

तृणमूल कांग्रेस पर कलकत्ता हाईकोर्ट की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पर बोले सिंह देव

वहीं, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर कलकत्ता हाईकोर्ट की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट के हवाले से भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर सिंह देव ने कहा कि भाजपा खुद फंस गई है, जो दर्दनाक हादसा पहलगाम में हुआ, उसके बाद मिट्टी में मिला देंगे, पीओके ले लेंगे, जैसे मीडिया गॉशिप से देश की जनता की भावनाएं बहुत भड़क गईं.

नेशनल कांफ्रेंस केस में फंसे कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी दी प्रतिक्रिया

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर 142 करोड़ रुपए के अपराध की आय से लाभ उठाने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंहदेव ने कहा कि नॉन-प्रॉफिट कंपनी यंग इंडियन के तहत कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत लाभ नहीं कमा सकता. बता दें, कंपनी में राहुल गांधी व सोनिया गांधी की शेयर होल्डिंग 38-38 फीसदी है.

Good Times: क्या हैं नियद नेल्लानार योजना, नक्सल प्रभावित गांवों के बदले हालात, ग्रामीणों में बढ़ा आत्मविश्वास

करीब 50 घंटे से अधिक समय नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में चल चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के शौर्य के लिए छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय बधाई दिया. इस ऑपरेशन को डीआरजी यूनिट बड़ी भूमिका निभाई. मुठभेड़ के बाद इलाकों में देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा.

मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सलियों में कुख्यात नंबाला केशव राव और अलियास वसवराजू शामिल 

उल्लेखनीय है नारायणपुर के अबूझमाड़ में बुधवार को हुए नक्सल एनकाउंटर में कुल 27 नक्सलियों की मौत की पुष्टि बस्तर आईजी रेंज पी. सुंदरराज कर चुके हैं. इनमें कुख्यात नक्सल लीडर नंबाला केशव राव और अलियास वसवराजू शामिल है. सुरक्षाबलों द्वारा जंगलों में जारी सर्च ऑपरेशन के बाद कुल  27 नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए.

ये भी पढ़ें-पिछले 5 महीने में मारे जा चुके हैं 183 हार्डकोर नक्सली, आज नारायणपुर में हलाक हुए 27 माओवादी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close