
Death Confirmation: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने बुधवार को नारायणपुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सली नेता वसवराजू की आधिकारिक पुष्टि के बाद भी उसकी मौत पर भरोसे से इनकार किया है. हालांकि बस्तर रेंज आईजी पी. सुंदरराज मुठभे़ड़ में मारे गए 27 लोगों में शामिल वसवा राजू की मौत की पुष्टि कर चुके हैं.
आईजी बस्तर रेंज पी. सुंदराज नक्सली लीडर वसवराजू की मौत की कर चुके हैं पुष्टि
बकौल सिंह देव, जो जानकारी अभी तक आई है, उसके अनुसार आईजी बस्तर रेंज ने पुष्टि की है कि 27 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, इसके अलावा, मीडिया के माध्यम से मुझे भी कुछ स्रोतों से ऐसी सूचना मिली है कि शायद वसवराजू भी मारा गया है, लेकिन यह जानकारी अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं है.
अबूझमाड़ क्षेत्र में 50 घंटे से अधिक समय चले ऑपरेशन में टूटी नक्सलियों की कमर
गौरतलब है नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में करीब 50 घंटे से अधिक समय चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है. सुरक्षाबलों के शौर्य के लिए छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय ने बधाई दे चुके हैं. इस ऑपरेशन को डीआरजी यूनिट बड़ी भूमिका निभाई. मुठभेड़ के बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा.
Indore Beggars: बैंक में 10 लाख और हर महीने मिलती है पेंशन 30,000, फिर भी बुजुर्ग से नॉमिनी ने किया किनारा
जारी है विजय का शंखनाद, खत्म हो रहा नक्सलवाद
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 21, 2025
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर…
अब बर्तन के सहारे नहीं पार करनी होगी नदी, आजादी के 78 साल बाद यहां हो रहा सड़क व पुल का निर्माण
तृणमूल कांग्रेस पर कलकत्ता हाईकोर्ट की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पर बोले सिंह देव
वहीं, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर कलकत्ता हाईकोर्ट की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट के हवाले से भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर सिंह देव ने कहा कि भाजपा खुद फंस गई है, जो दर्दनाक हादसा पहलगाम में हुआ, उसके बाद मिट्टी में मिला देंगे, पीओके ले लेंगे, जैसे मीडिया गॉशिप से देश की जनता की भावनाएं बहुत भड़क गईं.
नेशनल कांफ्रेंस केस में फंसे कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी दी प्रतिक्रिया
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर 142 करोड़ रुपए के अपराध की आय से लाभ उठाने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंहदेव ने कहा कि नॉन-प्रॉफिट कंपनी यंग इंडियन के तहत कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत लाभ नहीं कमा सकता. बता दें, कंपनी में राहुल गांधी व सोनिया गांधी की शेयर होल्डिंग 38-38 फीसदी है.
Good Times: क्या हैं नियद नेल्लानार योजना, नक्सल प्रभावित गांवों के बदले हालात, ग्रामीणों में बढ़ा आत्मविश्वास
मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सलियों में कुख्यात नंबाला केशव राव और अलियास वसवराजू शामिल
उल्लेखनीय है नारायणपुर के अबूझमाड़ में बुधवार को हुए नक्सल एनकाउंटर में कुल 27 नक्सलियों की मौत की पुष्टि बस्तर आईजी रेंज पी. सुंदरराज कर चुके हैं. इनमें कुख्यात नक्सल लीडर नंबाला केशव राव और अलियास वसवराजू शामिल है. सुरक्षाबलों द्वारा जंगलों में जारी सर्च ऑपरेशन के बाद कुल 27 नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए.
ये भी पढ़ें-पिछले 5 महीने में मारे जा चुके हैं 183 हार्डकोर नक्सली, आज नारायणपुर में हलाक हुए 27 माओवादी