
MP Politics : मध्य प्रदेश के दमोह से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीता नगर जल परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद राहुल सिंह पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, मधुमक्खियों ने सांसद के काफिले में शामिल जनप्रतिनिधियों, सुरक्षा कर्मियों, स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों को भी निशाना बनाया. जैसे ही मधुमक्खियों ने हमला किया किया तो निरक्षण पर पहुंचे सांसद के दल में शामिल लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. भागो-भागो की आवाज लगाते हुए लोग किसी तरह अपना-अपना बचाव किए. कुछ देर के लिए कोई कुछ समझ ही नहीं पाया कि अचानक से ये सब कैसे हो गया?

करीब 12 लोगों के घायल होने की खबर मिली है. हालांकि, सामने आए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे लोग एक समूह में मधुमक्खियों से बचाव कर रहे हैं. कोई अपने सिर पर तौलिया (साफी) से ढक रहा है. तो कोई बंद गाड़ियों के अंदर बैठकर बचाव कर रहा है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी इस दिन इंदौर मेट्रो समेत दतिया और सतना एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण, जानिए कैसा है प्रोग्राम
राहत: किसी की स्थिति गंभीर नहीं
इस दौरान मधुमक्खियों ने सांसद को भी काटा है. हालांकि, राहत वाली बात ये है कि किसी की स्थिति गंभीर नहीं है. सब सामान्य हालत में है.सांसद को भी मामूली रूप से मधुमक्खियों ने काटा है.भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे और जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव पटेल भी मौजूद थे. ये भी मधुमक्खियों के हमले से प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- शिक्षक से हुई लूट फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया, शादी समारोह से लौटते वक्त हुई वारदात