विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 29, 2023

WhatsApp पर मिलने वाले जॉब से हो जाएं सतर्क.. वरना लग जाएगी चपत

सबसे पहले आपको WhatsApp पर अनजान नंबर से कॉल आती है. इसके बाद आपको पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया जाता है. युवा इन ठगों की बातों में आ जाते हैं.

Read Time: 4 min
WhatsApp पर मिलने वाले जॉब से हो जाएं सतर्क.. वरना लग जाएगी चपत
WhatsApp पर मिलने वाले जॉब से हो जाएं सतर्क
भोपाल:

हमारे देश में WhatsApp का इस्तेमाल  550 मिलियन से ज्यादा यूजर्स करते हैं. इतनी बड़ी संख्या में यूजरबेस होने के चलते स्कैमर इस ऐप से लोगों को अपना शिकार बना रहे है. हाल ही में एक फुटबॉल कोच को WhatsApp पर मिला जॉब ऑफर काफी महंगा पड़ गया. जी हां, इस जाल में फंसकर उन्होंने मेहनत से कमाएं करीब 10 लाख रुपये गंवा दिए. अक्सर देखा गया है कि ऐसे जालसाज युवाओं को अपना शिकार बनाते हैं. इसलिए युवा वर्ग को इस बारे में जानकारी होनी बेहद जरूरी है...

जानें क्या है WhatsApp स्कैम?  

आमतौर पर जो ठगी का मामला सामने आता है उसमें कैसे जालसाज आपको अपने जाल में फंसा लेते है. सबसे पहले आपको WhatsApp  पर अनजान नंबर से कॉल आती है. इसके बाद आपको पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया जाता है. हमारे कई युवा जो रोजगार की तलाश में रहते हैं, वह इन ठगों की बातों में आ जाते हैं. लेकिन अगर आप हमारी यह खबर पढ़ रहे हैं तो आपको ऐसा नहीं करना है.आइए आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं...

बहला-फुसला कर होती है ठगी

ठग आपको कोई यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब और इसके कंटेंट को लाइक करने को कहते हैं. शातिर ठग इसके लिए आपको पैसों का लालच देते हैं. जब आप उनकी तरफ से बताए गए चैनल को लाइक या फिर सब्सक्राइब कर देते हैं तो वह आपसे पेमेंट की बात करते हैं. जाहिर है कि इतने से काम के लिए कोई भी आसानी से राज़ी हो सकता है लेकिन यही वो गलती है जो आपको नहीं करनी है. 

ऐसे बनाया जाता है शिकार 

पेमेंट के नाम पर ठग आपको एक लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं. जिसमें आपसे सभी डिटेल्स भरने को कहा जाता है. हैरानी की बात तो यह है कि शुरुआत में आपको पैसे दिए भी जाते हैं. ऐसे में आपका भरोसा बढ़ जाता है. इसी बीच जब जालसाजों को पक्का यकीन हो जा है कि अब आपको उन पर यकीन हो गया है तो ठग आपसे एक अकाउंट खोलने के लिए कुछ पैसे मांगते हैं. फिर किसी ने बहाने से आपसे पैसे ऐंठ लेते हैं. इसी तरह आपको बातों में बहला -फुसला कर काफी पैसे ठग लिए जाते है. 

ये गलतियां पड़ सकती है भारी  

• आप ठगी का शिकार न हो इसलिए हमेशा फ़ोन करने वाले या मेसेज भेजने वाले को पहले वेरिफाई करें. 
• अगर कोई आपको काम के बदल अच्छे पैसे ऑफर कर रहा है तो इसकी भी जांच करें. 
• बिना कुछ जानें-समझे आप कोई भी काम शुरू न करें. 
• अपनी निजी डिटेल्स किसी भी हालत में किसी को न बताएं. 
• कोई अनजान व्यक्ति अगर आपको जॉब के लिए ऑफर करता है तो सतर्क हो जाएं. 
• WhatsApp पर आप उसके नंबर को ब्लॉक और रिपोर्ट करें.
• अगर कोई ज्यादा पैसे कमाने की बात कह रहा है तो ये आपको स्कैम का शिकार बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: छेड़खानी मामले में समझौता ना करने पर भाई की हत्या, बचाने गई मां को किया निर्वस्त्र ! पीड़िता ने बताई आपबीती


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close