MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. 500-500 के नकली नोटों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार भी हुए हैं. यह रंगीन प्रिंटर से नकली नोट छापने का काम कर रहे थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि कहीं दोनों किसी सिंडिकेट से तो नहीं जुड़े हैं, या अन्य लोग भी साथ में काम कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, मामले में खुलासा करते हुए गुरुवार को 12 बजे एसपी जगदीश डावर ने बताया कि आरोपी कलर प्रिंटर के माध्यम से नकली नोट छाप रहे थे. पलसूद थाना पुलिस ने घेराबंदी कर स्कॉर्पियो कार रोककर तलाशी लेनी शुरू कर दी थी. इस दौरान उनसे 500 और 100 रुपये के बड़ी संख्या में नकली नोट बरामद हुए. उसने पुलिस ने प्रिंटर भी कब्जे में ले लिया है. इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस को पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Satna: होमवर्क नहीं करने पर महिला टीचर ने मारा जोरदार थप्पड़, गिरने से यूकेजी की छात्रा का हाथ फ्रैक्चर