 
                                            Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) से गिरफ्तार एक बांग्लादेशी (Bangladeshi) नागरिक को पुलिस वापस भेजने की तैयारी कर रही है. जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र स्थित डुमना रोड पर बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा गया था. वह अवैध रूप से भारत में घुस आया था और काफी दिनों से रह रहा था.
अब बांग्लादेशी नागरिक को 22 जून को पश्चिम बंगाल के हावड़ा लाया जाएगा, जहां से उसे बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) और अन्य संबंधित एजेंसियों की निगरानी में बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा.
ऐसे पहुंचा जबलपुर
जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि डुमना पुलिस चौकी के स्टाफ ने 27 मई को एक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम रहमत अली बताया और मूल निवास बांग्लादेश के बागुड़ जिले के रामचंद्रपुर गांव को बताया. रहमत ने कहा कि वो अपने 9 दोस्तों के साथ खाना खाने निकला था, लेकिन रास्ते में उसके दोस्त गायब हो गए और वो भटकते-भटकते जबलपुर आ गया.
नहीं मिला कोई आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार, युवक मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा था. संदेह के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग राज्यों और जिलों में उसकी फोटो भेजी. उसके फिंगरप्रिंट नेफिस (नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम) में डाले, लेकिन उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों की धर-पकड़ जारी, STF ने 10 दिन में पकड़े 12 बांग्लादेशी
खमरिया थाने में रखा गया था युवक को
खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी टोप्पो के अनुसार, युवक किसी आपराधिक गतिविधि में लिप्त नहीं पाया गया. आगे की जांच में बांग्लादेश दूतावास और अन्य एजेंसियों से संपर्क किया गया. वहां पूरी जानकारी का आदान-प्रदान करने के बाद डिपोर्ट करने का फैसला हुआ. फिलहाल, पुलिस ने बांग्लादेश दूतावास और अन्य एजेंसियों से संपर्क कर डिपोर्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी. युवक को अभी तक खमरिया थाने में ही रखा गया था.
ये भी पढ़ें- सोनम-राज एंड टीम को लेकर क्राइम सीन पर पहुंची SIT, आरोपियों ने बताया- कैसे मारा था राजा रघुवंशी को
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तय कार्यक्रम के तहत बांग्लादेश के नागरिक रहमत अली को पश्चिम बंगाल स्थित हावड़ा ले जाया जाएगा, जहां से बीएसएफ और दूतावास की मदद से उसे बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा.
