विज्ञापन

Balaghat Naxal Encounter: केबी गुट की 14 लाख की इनामी महिला कमांडर सहित 4 नक्सली ढ़ेर, नक्सलवाद पर CM ने कहा...

Balaghat Naxal Encounter: बालाघाट में हुई नक्सली मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हो गए, लेकिन वे भागने में सफल रहे. पुलिस की कई टीम उन्हें पकड़ने के लिए तलाश अभियान चला रही हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विद्रोहियों को मार गिराने के लिए पुलिस को ‘एक्स' पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'राज्य से नक्सलवाद को खत्म करने के प्रयास में इस उपलब्धि के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई.'

Balaghat Naxal Encounter: केबी गुट की 14 लाख की इनामी महिला कमांडर सहित 4 नक्सली ढ़ेर, नक्सलवाद पर CM ने कहा...
Balaghat Naxal Encounter: केबी गुट की 14 लाख की इनामी महिला कमांडर सहित 4 नक्सली ढ़ेर

Balaghat Naxal Encounter: मध्य प्रदेश में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बालाघाट (Balaghat) में मिली सफलता के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan) ने मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) को बधाई दी है. मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में 14 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली कमांडर समेत चार महिला नक्सली मारी गई हैं. बालाघाट के पुलिस अधीक्षक (SP) नागेन्द्र सिंह के अनुसार ‘कमांडर' आशा पड़ोसी छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी और मध्यप्रदेश के मंडला में कान्हा टाइगर रिजर्व और छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य से मिलकर बनी विद्रोहियों एक नये गुट का नेतृत्व कर रही थी. इस गुट को ‘केबी' भी कहा जाता था.

सीएम ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में महिला नक्सली मारी गईं. तलाशी अभियान के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त किया गया है. बाकी बचे नक्सलियों को पुलिस माकूल जवाब दे रही है. उन्होंने सफल अभियान के लिए मप्र पुलिस की सराहना की और जवानों का मनोबल बढ़ाया.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में नक्सलवाद और हिंसक गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं है. राज्य पुलिस इन पर अंकुश लगाने के लिए पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देशभर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित है. केंद्र सरकार सभी राज्यों से वर्ष 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्णत: सक्रिय है.

गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे यादव ने कहा कि उनकी सरकार अगले एक साल में वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने के केंद्र के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम कर रही है.

Shivraj Singh के संकल्प के 4 वर्ष पूरे! छतरपुर में जल सखियों के साथ पौधरोपण करेंगे केंद्रीय कृषि मंत्री

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस की कुशल रणनीति के फलस्वरूप बालाघाट में नक्सली बैकफुट पर आ चुके हैं. राज्य में कहीं भी नक्सल गतिविधियां संचालित न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है. पुलिसकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं.

राज्य सरकार ने बालाघाट और जहां आवश्यक हो, वहां नक्सलियों से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था की हैं.नक्सलवाद को प्रदेश में पूरी तरह समाप्त करने के लिए राज्य सरकार एवं म.प्र. पुलिस प्रतिबद्ध है.

साय सरकार में नक्सल धांय-धांय! 13 महीनों में 305 नक्सली ढेर, 1177 गिरफ्तार और 985 नक्सलियों का सरेंडर

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस अधिकारी का कहना है कि जंगल में घंटों चली मुठभेड़ में आशा और तीन अन्य महिला नक्सलियों को मार गिराया गया है. उन्होंने बताया कि आशा पर 14 लाख रुपये का इनाम था. माओवादी नेता छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की रहने वाली थी. मुठभेड़ में मारी गई उसकी तीन साथियों की पहचान के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि वे उनके बारे में भी जानकारी जुटा रहे हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर के अनुसार राज्य पुलिस की नक्सल विरोधी ‘हॉक फोर्स' और स्थानीय पुलिस टीमों ने जंगली इलाके में चलाए गए अभियान में हिस्सा लिया. मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद किये गये हैं.

बालाघाट की सीमा महाराष्ट्र के गोंदिया जिले और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, खैरागढ़ और कवर्धा से लगती है. मुठभेड़ सुबह जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर एक इलाके में हुई. आधिकारिक बयान के अनुसार, मुठभेड़ स्थल गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुपखर वन रेंज में रोंडा वन कैंप के पास है. इसमें कहा गया है कि पुलिस ने एक इंसास राइफल, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और एक 303 राइफल के अलावा आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की हैं.

यह भी पढ़ें Naxal Encounter: बालाघाट में 3 महिला नक्सली ढेर CM Mohan Yadav ने दे दी बड़ी चेतावनी! | Naxalite

यह भी पढ़ें : Chhaava Tax Free In MP: संस्कारधानी से CM मोहन यादव का ऐलान, MP में टैक्स फ्री हुई 'छावा', BO पर धमाल

यह भी पढ़ें : Free Laptop Yojana: 12वीं टॉपर्स को फ्री लैपटॉप! CM मोहन 89 हजार+ स्टूडेंट्स को देंगे 224 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें : MP में हर 45 Km में हेलीपैड व 150 Km में Airport! नई उड्‌डयन नीति को लेकर CM मोहन ने कही बड़ी बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close