
बालाघाट के लामता थाना क्षेत्र के गांव में जंगल में गई एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया. जिसमें वो घायल हो गई. महिला दशोदा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला अपने पति के साथ जंगल में गई थी. दोनों पति-पत्नि जंगल में बास पिहरी तोड़ रहे थे.
हमले में घायल महिला करती है मजदूरीलामता क्षेत्र के गांव कछुरदा में रहने वाली ये महिला अपने पति केयर सिंह के साथ मजदूरी का काम करती है. इसके परिवार में तीन बच्चे भी हैं. सुबह सात बजे दशोदा अपने पति के साथ पड़ोसी गांव टीटवा गए थे, इनके साथ यहां 19 लोग और भी गए थे. करीब दस बजे दोनों पति पत्नी पिहरी तोड़कर लौट रहे थे.
जंगल से वापस आते हुए किया भालू ने हमलाइसी बीच गांव से कुछ दूर नाला के ऊपर अचानक से भालू ने हमला कर दिया. हमला होने पर महिला के पति ने चिल्लाना शुरू कर दिया. तब गांव के लोग आए तो भालू वहां से भाग गया. भालू के हमले से महिला बुरी तरह घायल हो गई. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई और घायल महिला को एंबुलेस बुलाकर जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती कराया गया.