विज्ञापन

Balaghat Accident: दो बाइकों पर सवार थे पांच, जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौत और दो घायल

Balaghat Bike Accident: तेज रफ्तार दो बाइकों की आपस की टक्कर में कुल तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, घायल दो लोगों का इलाज अभी भी जारी है. आइए आपको बताते हैं कि ये दुर्घटना कैसे हुई.

Balaghat Accident: दो बाइकों पर सवार थे पांच, जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौत और दो घायल
दो बाइकों की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत

Road Accident Death: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) के वारासिवनी के गटापायली में दो तेज रफ्तार बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार कुल पांच लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए. इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं. घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए. मृतक जराहमोहगाव एवं बोटेझरी गांव के निवासी हैं.

रिश्तेदार की अंत्येष्टि के लिए जा रहा था मृतक सुनील

घटना के बाद परिजनों ने बताया कि मृतक सुनील मदन झाड़ेकर (40 वर्ष) रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने किसी गांव जा रहा था, जिसे कोचेवाहि रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए उसका दोस्त पवन तुलसीराम उमरे (45 वर्ष) तेज स्पीड से जा रहा था. तभी कोचेवाहि की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बाइक से आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि घटना में बोटेझरी के अमृत टोला निवासी थानसिंह राणा एवं जराहमोहगांव निवासी दोनों युवकों सुनील मदन झाड़ेकर एवं पवन तुलसीराम उमरे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, अमृत टोला बोटेझरी निवासी प्रदीप मर्सकोले और पेंडिटोला रमरमा निवासी गिरीश कुमरे बुरी तरह से घायल हो गए हैं. 

साथियों के साथ ड्यूटी पर जा रहा था मृतक

बताया जा रहा है कि बोटेझरी के अमृतटोला निवासी थानसिंग फुदुलाल राणा अपने साथियों प्रदीप और गिरीश के साथ बाइक से हथौड़ा गांव स्थित माइंस में काम करने जा रहा था. इस दौरान हुई घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत की आवाज सुनकर ग्रामीण भी डर गए. जब उन्होंने बाहर आकर देखा, तो उन्हें सामने एक्सीडेंट का भयानक मंजर नजर आया. जब ग्रामीणों ने पास जाकर देखा, तो पांचों युवक खून से लथपथ पड़े थे. इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें :- अब भोपाल में रैगिंग ! BUIT के 10 छात्र 2 महीने के लिए सस्पेंड, एंटी रैगिंग कमेटी ने दी ये चेतावनी

सूचना पर तत्काल पहुंचा पुलिस बल

ग्रामीणों ने गांव में हुई इस दर्दनाक दुर्घटना की सूचना तत्काल वारासिवनी पुलिस को दी, जिसपर तत्काल थाने का बल डायल 100 और 108 एम्बुलेंस को लेकर मौके पर पहुंचा और दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजने के बाद तीन मृतकों के शवों का पंचनामा कार्रवाई के बाद तीन शवों को वारासिवनी स्थित शव विच्छेदन गृह में लाकर पोस्टमार्टम करवाकर मामले को जांच में लिया है.

ये भी पढ़ें :- बुरे फंसे भोपाल के डिप्टी कलेक्टर ! शादी का झांसा देकर दो साल तक रेप के आरोप में FIR, वीडियो भी वायरल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close