
Vintage car : आज के समय में जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रही हैं, वहीं सागर जिले के एक युवा ने ऐसा समाधान पेश किया है जो मिडिल क्लास परिवारों के लिए वरदान साबित हो सकता है. सागर के 23 साल के युवा इंजीनियरिंग छात्र हिमांशु भाई पटेल ने एक अनोखी वेंटेज लुक वाली कार तैयार की है. जिसे खासतौर पर मध्यमवर्गीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
हिमांशु का दावा है कि यदि इस कार को पूरी तरह बैटरी मोड पर चलाया जाए तो यह मात्र 50 रुपये में लगभग 170 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. यह आंकड़ा वाकई चौंकाने वाला है और आम उपभोक्ताओं के लिए अत्यंत आकर्षक विकल्प बन सकता है. वहीं अगर यह कार बाजार में लॉन्च की जाती है तो इसकी संभावित कीमत 2 से 3 लाख रुपये के बीच हो सकती है, जो कि आम भारतीय परिवारों की पहुंच में है.
हिमांशु की यह वेंटेज कार ड्यूल मोड टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसका मतलब ये है कि यह कार डीजल और बैटरी,दोनों विकल्पों पर चल सकती है. खास बात यह है कि जब कार डीजल मोड पर चल रही होती है,तो उसी समय इसकी बैटरी भी ऑटोमैटिक रूप से चार्ज होती रहती है.

इसके साथ ही इस कार में बैटरी रीजनरेट टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है,जिससे कार ब्रेक करने पर भी बैटरी चार्ज होती है. यह तकनीक न केवल कार की ऊर्जा दक्षता को बढ़ाती है,बल्कि पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदारी दर्शाती है.
इंजीनियरिंग के छात्र हैं हिमांशु
हिमांशु मूल रूप से मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहने वाले हैं. लेकिन वर्तमान में वह गुजरात के गांधीनगर में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ ही वे नित नई तकनीकों को समझने और उन्हें आम जनजीवन में लागू करने के लिए प्रयासरत हैं. उनका मानना है कि जब तक विज्ञान और तकनीक आम आदमी की समस्याओं को हल नहीं कर पाएंगे, तब तक उनका असली उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता है.
इस वेंटेज कार के निर्माण में हिमांशु ने न केवल तकनीकी कुशलता का परिचय दिया है, बल्कि उन्होंने अपने सपनों को हकीकत में बदलने का जज़्बा भी दिखाया है. वे कहते हैं कि मेरा सपना है कि आने वाले समय में देश के हर घर में एक ऐसी कार हो जो सस्ती भी हो, टिकाऊ भी हो और पर्यावरण के अनुकूल भी हो.
इस वेंटेज कार की डिज़ाइन भी लोगों को आकर्षित करती है. जहां एक ओर यह पुराने जमाने की क्लासिक कारों की याद दिलाती है, वहीं इसमें आज के समय की तकनीकी खूबियों को भी बखूबी शामिल किया गया है. इस अनोखे मेल के चलते यह कार न केवल बजट फ्रेंडली है, बल्कि स्टाइलिश भी है.हिमांशु का यह प्रयास निश्चित रूप से युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने यह साबित कर दिया है कि अगर लगन और मेहनत हो तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता.उनकी यह वेंटेज कार भविष्य में मिडिल क्लास परिवारों के लिए न सिर्फ एक साधन होगी, बल्कि एक सशक्तिकरण की पहचान बन सकती है.
ये भी पढ़े कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर 6 अपचारी बालक हुए फरार, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें अचानक पहुंचे डिप्टी CM तो मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, विभाग ने किया सस्पेंड