
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ी खबर है. यहां जिला बाल संप्रेक्षण गृह से 6 अपचारी बालक फरार हो गए हैं. इसके बाद अमले में हड़कंप मच गया है. ये घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है. पुलिस इन फरार अपचारी बालकों की तलाश कर रही है. मामला जिले के गांधीनगर थाना इलाके का है.
मुख्य गेट से फरार हो गए
दरअसल यहां के बाल संप्रेक्षण गृह अपचारी बालकों को रखा गया है. यहां के 6 अपचारी बालकों ने फरार होने का एक साथ प्लान बनाया. फिर शनिवार की शाम को इन सभी ने यहां मौजूद कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और मुख्य गेट से ही ये फरार हो गए. इसके बाद यहां हड़कंप मच गया.
इनमें से एक अंबिकापुर, एक जांजगीर-चांपा से और बाकी चार बालक सूरजपुर जिले से हैं.चोरी सहित अन्य मामले में बाल संप्रेषण गृह में इन्हें रखा गया था.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फरार हुए अपचारी बालकों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस घटना के बाद बाल संप्रेषण गृह कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बता दें कि इससे पहले भी यहां से अपचारी बालकों के फरार होने की घटना हुई थी, दोबारा हुई इस घटना ने यहां हो रही लापरवाही का एक बार फिर से भंडा फोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें अचानक पहुंचे डिप्टी CM तो मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ
ये भी पढ़ें 'मदर ऑफ नौरादेही' बाघिन राधा बनी नानी, बेटी ने दूसरी बार चार शावकों को दिया जन्म