विज्ञापन

अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के एडमिट कार्ड में परीक्षा का दिया गलत समय, जब पहुंचे छात्र तो छूट गई परीक्षा

Awadhesh Pratap Singh University Law Exam: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के लॉ के कई छात्रों की परीक्षा इसलिए छूट गई, क्योंकि एडमिट कार्ड में परीक्षा का समय गलत लिखा हुआ था.

अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के एडमिट कार्ड में परीक्षा का दिया गलत समय, जब पहुंचे छात्र तो छूट गई परीक्षा

Madhya Pradesh News: रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (Awadhesh Pratap Singh University) में इस समय परीक्षाओं का दौर जारी है. यूनिवर्सिटी में बुधवार को एलएलबी (LLB Exam) की परीक्षा थी. बच्चों को प्रवेश पत्र में 3 बजे का समय दिया गया था. बच्चे जब परीक्षा देने नियत समय पर पहुंचे तो उनको बताया गया कि एग्जाम 1 बजे से था और अब आप परीक्षा में नहीं बैठ सकते.

इसके बाद लॉ छात्र (Law Students) भड़क गए औरवीसी चेंबर में जमकर नारेबाजी की. इसकी जानकारी जैसे ही विश्वविद्यालय प्रबंधन को हुई तो उन्होंने अपनी गलती मानते हुए बच्चों की परीक्षा (Law Exam) दोबारा कराने का निश्चय किया.

परीक्षा दोबारा कराएंगे- वीसी

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु (Vice Chancellor) का कहना था कि हम परीक्षा दोबारा कराएंगे. किसी भी बच्चे का भविष्य खराब नहीं होगा. यह सारी गलती टाइपिंग की वजह से हो गई थी. समय रहते इसको दुरुस्त भी कर लिया गया था. परीक्षा की वेबसाइट पर भी इसको अपलोड कर दिया था, लेकिन हो सकता है कुछ बच्चों ने इसको ना देखा हो.

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्टर सुरेंद्र सिंह अहिरवार पूरे मामले को देख रहे हैं. उन्होंने बच्चों से कहा है कि आपकी परीक्षा किसी और तारीख को कराई जाएगी. किसी भी बच्चे का भविष्य खराब नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- नहीं सुधर रहे रिश्वतखोर! बिजली विभाग का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों धरा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close