
Atal Smarak in Gwalior: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की याद में सिरोल पहाड़ी पर बन रहे अटल स्मारक का निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे.
निरीक्षण के बाद सिंधिया ने कहा कि यह स्मारक केवल पूर्व प्रधानमंत्री की याद को जीवित नहीं रखेगा, बल्कि उनके सिद्धांत, मूल्य और विचार देशभर में लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे. उन्होंने बताया कि यह स्मारक 10-11 एकड़ क्षेत्र में बनेगा और इसके अंदर 50,000 स्क्वायर फीट का संग्रहालय तैयार किया जा रहा है. संग्रहालय में आधुनिक और यूनिक प्लेटफार्म लगाए जा रहे हैं ताकि हर व्यक्ति पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन और कार्यों से परिचित हो सके.
सिंधिया ने कहा, "हमारा प्रयास है कि यह स्मारक जल्द से जल्द तैयार हो और इसे देश को एक आध्यात्मिक और धार्मिक स्थल के रूप में समर्पित किया जा सके."
सिंधिया ने शहर की सड़कों की स्थिति पर भी बात करते हुए कहा कि 234 सड़कों पर काम किया जा रहा है. इसमें 63 सड़कें पीली श्रेणी और 171 लाल श्रेणी में आती हैं, जिन पर तीव्र गति से कार्य की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि लगभग 126 सड़कों के लिए राशि स्वीकृत है और बाकी 108 सड़कों के लिए लगभग 165 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, जिस पर सरकार से अनुरोध किया जाएगा.
बैठक के बाद कांग्रेस मेयर डॉ. शोभा सिकरवार और पूर्व विधायक सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि बैठकें तो होती रहती हैं, लेकिन शहर के विकास के लिए धनराशि जरूरी है, जो अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. उन्होंने भाजपा नेताओं से अनुरोध किया कि वह सरकार से ग्वालियर के लिए विकास निधि सुनिश्चित कराएं.
सिंधिया ने बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ अधिकारियों को तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए और मुख्यमंत्री मोहन यादव का भी धन्यवाद किया.