विज्ञापन

यहां जब 50 पुलिस के जवानों ने दी दबिश, तो जब्त हुआ  5000 लीटर गुड़ लहान, मची भगदड़

Action On Illegal Liquor In Ashoknagar : पुलिस के जवानों को आता देख, अवैध शराब बनाने वालों के बीच भगदड़ मच गई. पुलिस की टीम ने  5000 लीटर गुड़ लहान जब्त किया है. मामला अशोकनगर के करीला मेले का. 

यहां जब 50 पुलिस के जवानों ने दी दबिश, तो जब्त हुआ  5000 लीटर गुड़ लहान, मची भगदड़

MP Crime News :  एमपी के अशोकनगर के करीला मेले में शराब को दूर रखा जा सके. इसको लेकर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसीक्रम में आज एसपी विनीत जैन के निर्देशन में 50 पुलिस जवानों की विशेष टीम ने माधौपुर गांव में दबिश दी. टीम ने मौके से लोहे और प्लास्टिक की टंकियों में रखा करीब 5000 लीटर गुड़ लहान जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये है. इसके अलावा दो केनों में 110 लीटर कच्ची शराब भी मिली, जिसकी कीमत 16,500 रुपए आंकी गई. पुलिस ने गुड़ लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया.  

कुछ दिन पहले भी यहीं से 8 लाख की शराब जब्त हुई थी 

विगत दिवस 4 मार्च को पुलिस की संयुक्त टीम ने माधोगढ़ में छापामार की थी, इस दौरान पुलिस ने उस समय लगभग 8 लाख रुपए की शराब जप्त कर मौके पर ही नष्ट कर दी थी. इसके बाद आज भी पुलिस ने इसी जगह पर लगभग 5 लाख की शराब जप्त की है, जिसको देखकर कहा जायेगा कि यहां अवैध शराब का कारोबार बड़े स्तर पर और लगातार किया जाता है.

शराब तो पकड़ ली, पर बनाने वाले भागने में रहे सफल

दरअसल, देखा जाए तो माधौगढ़ पारदियों का इलाका कहा जाता है. और यहां पर लंबे समय से अवैध शराब बनाने का कारोबार संचालित किया जाता रहा है. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई में एक बड़ा सवाल उठता है, जिसमें पुलिस द्वारा लाखों रुपये की शराब को जप्त की जाती है. लेकिन इस एक्शन दौरान किसी भी व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार नहीं किया जाता. बल्कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ही मामला दर्ज किया जाता है.

ये भी पढ़ें-  Mauganj Violence: 8 माह बाद रिटायरमेंट, खुश था परिवार... तिरंगे में लिपटा पहुंचा ASI रामचरण का शव, तो देखते ही बिखर गए परिजन

जानें क्या बोले एसपी जैन 

एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि इस कार्रवाई में कचनार, देहात, शाढौरा, पिपरई थानों और पुलिस लाइन के 40-50 पुलिसकर्मी शामिल रहे. इससे पहले भी पुलिस ने माधौगढ़ की नदी से लाखों का लहान नष्ट कर अवैध शराब जब्त की थी. करीला मेले में शराब की सप्लाई न हो इसलिए जिले भर में इस प्रकार की करवाई की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Mauganj Murder: हत्या या हादसा? सनी द्विवेदी के अंतिम संस्कार में गांव में पसरा मातम, DGP कैलाश मकवाना करेंगे मामले की जांच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close