विज्ञापन

कलेक्टर ने अस्पताल में खड़े हो कर चढ़वाया ब्लड, महिलाओं को बांटी 'सेहत की टोकरी'

Ashok Nagar News : कलेक्टर के आदेश महिलाओं को सेहत की टोकरी बांटी गई. इसके अलावा अधिकारियों और समाजसेवियों ने इन आदिवासी बस्तियों में जाकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके.

कलेक्टर ने अस्पताल में खड़े हो कर चढ़वाया ब्लड, महिलाओं को बांटी 'सेहत की टोकरी'
कलेक्टर ने अस्पताल में खड़े हो कर चढ़वाया ब्लड, महिलाओं को बांटी 'सेहत की टोकरी'

MP News in Hindi : अशोकनगर जिले में आदिवासी गर्भवती महिलाओं की खराब स्वास्थ्य स्थिति की खबर को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. NDTV में हाल ही में आदिवासी गर्भवती महिलाओं की गंभीर हालत को उजागर किया गया था, जिसे जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई शुरू की. खबर के बाद कलेक्टर ने जिले के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए जिसमें एक-एक गर्भवती महिला का हेल्थ चेकअप किया गया. इसमें करीब 1396 महिलाओं का चेकअप हुआ जिसमें से 848 महिलाएं हाई-रिस्क कैटेगरी में पाई गईं. ये महिलाएं अत्यधिक कमजोर थीं. खास तौर से हीमोग्लोबिन की कमी से जूझ रही थीं.

कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने कहा, ❝ हमारा मकसद इन महिलाओं को स्वस्थ जीवन प्रदान करना है. ब्लड ट्रांसफ्यूजन के साथ ही हम इनकी पोषण स्थिति पर भी लगातार ध्यान देंगे. ❞

महिलाओं के इलाज के लिए जारी किए निर्देश

इसेक बाद कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने पूरे जिले में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करवाए. साथ ही उन इलाकों में जहां हाई-रिस्क कैटेगरी की महिलाओं की संख्या ज़्यादा थी उनके लिए समाजसेवियों की एक टीम भेजी. कलेक्टर के आदेश पर इस टीम ने महिलाओं को सेहत की टोकरी बांटी. जिसमें पौष्टिक खाद्य सामग्री शामिल थी. इसके अलावा अधिकारियों और समाजसेवियों ने इन आदिवासी बस्तियों में जाकर महिलाओं के साथ खाना खाया और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके.
 

ये भी पढ़ें : 

हे राम! इस 'गांधी गांव' में दम तोड़ रहा 'चरखा', आजीविका पर मंडराया संकट

स्वास्थ्य को लेकर कल्लेक्टर ने लिया अपडेट

जिला अस्पताल में कलेक्टर ने आज 18 महिलाओं को खुद खड़े होकर ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाया, 40 महिलाओं में इन 18 महिलाओं का हीमोग्लोबिन 7 ग्राम से कम था. कलेक्टर के इस कदम से यह संदेश गया कि प्रशासन इन महिलाओं की सेहत को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. कलेक्टर ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास के अधिकारी इन महिलाओं की निरंतर देखरेख करेंगे और सभी 40 महिलाओं को ब्लड चढ़ाया जाएगा. साथ ही, उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाएं और पोषण सामग्री भी दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें : 

शिकायत लेकर सीएम मोहन के पास पहुंचे कांग्रेस विधायक, क्या बोले मुख्यमंत्री?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close