AAP Protest in Madhya Pradesh : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आम आदमी पार्टी पन्ना के पदाधिकारियों ने आज ज़िले के गांधी चौक में जमकर प्रदर्शन किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी को लेकर विरोध जाहिर किया. AAP के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के बाद रैली निकालकर कलेक्टर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर नाराज़गी
मिली जानकारी के मुताबिक, AAP का कहना है कि जिस तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर ED की छापेमारी के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है वो लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है. इसी मामले को लेकर AAP कार्यकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ज़िले के गांधी चौक में जमकर प्रदर्शन और नारेबजी की. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जल्द से जल्द अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग भी की.
यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED का शिकंजा, अब तक AAP के 4 बड़े नेता गिरफ्तार
जानिए कैसे हुई थी केजरीवाल की गिरफ्तारी ?
जानकारी के लिए बता दें कि 21 मार्च की रात को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद पहली रात केजरीवाल को ED के लॉकअप में काटनी पड़ी थी. ED ने पहले केजरीवाल से करीब 2 घंटों तक कड़ी पूछताछ की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था. बता दें कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही AAP कार्यकर्ताओं में नाराज़गी देखने को मिल रही है.