Arrest Warrant issued against Bhind MLA: भिंड से बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह (Narendra Singh Kushwah) के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने सख्त रुख अपनाते हुए गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant) जारी कर दिया है. यह वारंट प्रकरण की सुनवाई में उपस्थित न होने की वजह से जारी किया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 8 जनवरी को की जाएगी. बता दें कि वर्ष 2015 में बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह समेत चार आरोपियों के खिलाफ अपहरण और जातिसूचक अपशब्दों के प्रयोग का मामला दर्ज किया गया था. जिसकी सुनवाई ग्वालियर के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है.
आदेश के पालन के लिए कोर्ट ने एसपी को दिया निर्देश
शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार बाबूलाल जमोर ने वर्ष 2015 में एक एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें अगवा करने और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया था. इस मामले में चार आरोपी बनाए गए थे, जिसमें बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी शामिल हैं. मामले की सुनवाई ग्वालियर के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है. इस दौरान आरोपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को दो बार समन देकर हाजिर होने और बयान देने के लिए बुलाया गया. लेकिन, कोर्ट की अवमानना करते हुए वे कोर्ट में हाजिर नहीं हुए.
जिसके बाद कोर्ट ने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. हालांकि, उनके वकील द्वारा हाजिरी माफी के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन कोर्ट ने उसे अस्वीकार करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. कोर्ट ने आदेश का पालन करने के लिए ग्वालियर और भिंड के एसपी को निर्देश भी दिया है. बता दें कि विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. इस बार वे भिंड विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए हैं.
ये भी पढ़ें - MP बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'कांग्रेस ने जहां- जहां निकाली भारत जोड़ो यात्रा, वहां हुआ उनका बंटाधार'
ये भी पढ़ें - शिवराज सिंह चौहान ने खाली किया CM हाउस, कहा- नए पते पर सुनेंगे जनता की समस्याएं