विज्ञापन

अपने दफ्तर में BJP पार्षद की दबंगई देख रोने लगे पालिका सीएमओ, इतनी बिगड़ी तबीयत कि पहुंचाना पड़ा अस्पताल

MP News : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद नगर पालिका के सीएमओ हाथ जोड़कर रोने लगे. सीने में दर्द हुआ, तो गश्त खाकर कुर्सी पर गिर गए. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. अब सवाल ये है कि बीजेपी पार्षद ने ऐसा क्या कहा है? ये जानने के लिए पढ़ें पूरा खबर.

अपने दफ्तर में BJP पार्षद की दबंगई देख रोने लगे पालिका सीएमओ, इतनी बिगड़ी तबीयत कि पहुंचाना पड़ा अस्पताल
अपने दफ्तर में BJP पार्षद की दबंगई देख रोने लगे पालिका सीएमओ, इतनी बिगड़ी तबीयत कि पहुंचाना पड़ा अस्पताल

MP News In Hindi :  मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक बीजेपी पार्षद और सनावद नगर पालिका के सीएमओ के बीच की बातचीत चर्चा का विषय बन गई है. इस चर्चा के बाद सीएमओ की तबीयत बिगड़ी. वो, हॉस्पिटल पहुंच गए. इस दौरान कांग्रेस ने इस मामले को हाथों हाथ ले लिया. दरअसल, खरगोन जिले के सनावद नगर पालिका सीएमओ कक्ष में भाजपा पार्षद और सीएमओ के बीच कहासुनी हो गई. जिसमें सीएमओ की तबियत बिगड़ गई, और उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया. घटना के बाद नगर पालिका के कर्मचारी भाजपा पार्षद के खिलाफ लामबंद हो गए.

'आप तो मेरे ही वार्ड में से शुरुआत करने पहुंच गए'

भाजपा पार्षद राजेश अंजाने ने सीएमओ राजेंद्र मिश्रा को अपने वार्ड नंबर दो एमडी जैन कालोनी में अवैध नल कनेक्शन की कार्रवाई को लेकर बातचीत शुरू की. लेकिन पार्षद आक्रोशित होकर बहस करने लगे. पार्षद के सामने सीएमओ हाथ जोड़ते रहे.  मगर पार्षद आपे से बाहर होते हुए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सीएमओ को कह रहे थे कि मैंने विधायक के सामने अवैध नल कनेक्शन काटने की बात क्या कही आप तो मेरे ही वार्ड में से शुरुआत करने पहुंच गए.

'मैं अब अपने कर्मचारियों को गली नहीं खिलवाऊंगा'

पार्षद ने कहा कि मेरे को टारगेट बनाया, जो नल कनेक्शन काटने आएगा उसके बारे में अमर्यादित भाषा बोलने लगे. उस पर सीएमओ ने कहां की यह आपके द्वारा अशब्द बोले गए और मैं अब अपने कर्मचारियों को गली नहीं खिलवाऊंगा. आज से वसूली बंद कर देंगे. इस पर भी पार्षद अंजने ने सीएमओ को कहा कि अगर नहीं संभलती है नगरपालिका, तो जाते क्यों नहीं? 

पैरों में हाथ जोड़कर पकड़ लिया फिर...

इतनी बातों के साथ ही सीएमओ पार्षद अंजने को समझाते हुए उनके पैरों में हाथ जोड़कर पकड़ लिया. सीएमओ ने रोते हुए कहा कि आप मुझ पर दबाव न बनाएं. पहले ही में पार्षदों के धरने से परेशान हूं. मुझे पत्रकारों को भी जवाब देना है, और तुम मुझे कार्रवाई के नाम पर परेशान कर रहे. यह कहते हुए अपने सीने को दबाते हुए कुर्सी पर बैठते ही गश खाकर गिर गए.

ये भी पढ़ें- Anti-Naxal Operations: पहली बार पकड़ में आई नक्सलियों की 'हथियार फैक्ट्री', ये सामान हुए बरामद

अस्पताल में जुट गई भीड़

सीएमओ को गिरता देख कर्मचारियों ने जमीन से उठाया और ऑटो में डॉक्टर राहुल अग्रवाल के हॉस्पिटल में ले गए, जहां उनका उपचार जारी है. सूचना पर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने भी सीएमओ मिश्रा का हालचाल जान उनकी पत्नी से चर्चा की. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस-भाजपा पार्षद नपा अधिकारी कर्मचारी अस्पताल में जमा हो गए.

ये भी पढ़ें-  भोपाल से निकले 'जहरीले जिन्न' का अब इंदौर पर खतरा ! 25 की जगह 126 करोड़ में होगा खत्म

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close