 
                                            मध्य प्रदेश के अनूपपुर से एक दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है. यहां घर पर खाना बनाने के दौरान कच्चे मकान में आग लग गई. और इस हादसे में घर के मालिक की जलकर मौत हो गई. ये हादसा इतना भयानक था कि घर के साथ साथ घर का मालिक भी जलकर खाक हो गया. ये ह्रदय विदारक हादसा अनूपपुर के जैतहरी थाना क्षेत्र के गांव पाटन के अमहा टोला में हुआ.

जानकारी के अनुसार अमला टोला के रहने वाले 55 साल के किसान लखन कोल खाना बना रहा थे. खाना बनाते समय अचानक आग लग गई और आग ने तेजी से कच्चे बने मकान को अपनी गिरफ्त में ले लिया. आग इतनी तेजी के साथ फैली की लखन कोल को घर से भागने का मौका ही नहीं मिला. मौके पर ही लखन कोल की जलकर मौत हो गई.
लखन कोल अपने खेत में ही कच्चा मकान बनाकर रहता था. इसी कच्चे मकान में ये ह्रदय विदारक हादसा हुआ. मामले की जानकारी मिलते ही जैतहरी पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया और मामले की पड़ताल में जुट गया.
 
