विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 04, 2023

जैसे-जैसे खत्म होंगे पाकिस्तान के आतंकवादी, सुलझ जाएंगे विवाद... गायकों पर क्या बोले अनूप जलोटा

अनूप जलोटा ने कहा, 'पाकिस्तानी गायक अभी (पेशेवर काम के लिए) भारत नहीं आ रहे हैं, लेकिन वे जरूर आएंगे क्योंकि हम तो उनके कलाकारों का बेहद आदर करते हैं.'

Read Time: 3 min
जैसे-जैसे खत्म होंगे पाकिस्तान के आतंकवादी, सुलझ जाएंगे विवाद... गायकों पर क्या बोले अनूप जलोटा
इंदौर में अनूप जलोटा ने कहा कि हमें सनातन धर्म का सम्मान करना चाहिए
इंदौर (मध्यप्रदेश):

इंदौर : सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विवादास्पद बयान को अनुचित करार देते हुए मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा ने सोमवार को कहा कि भारत के निवासियों को सनातन धर्म का आदर करना चाहिए. उदयनिधि स्टालिन के इस विवादास्पद बयान के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर जलोटा ने इंदौर में 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'ऐसा कहा जाना अच्छा नहीं है क्योंकि हम भारत में रहने वाले लोग हैं. भारत में रहने वाले लोगों को सनातन धर्म का आदर करना चाहिए. हम सभी धर्मों का आदर करते हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमारे सनातन धर्म में अपनी मां की पूजा और दूसरे व्यक्ति की मां का आदर करना सिखाया गया है. इसी तरह, हमें अपनी धर्म की पूजा और दूसरों के धर्म का आदर करना चाहिए.'

जलोटा ने उदयनिधि स्टालिन का नाम लिए बगैर कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति दूसरों के धर्म के बारे में गलत बात बोलता है, तो यह उसकी नासमझी है और ऐसी बातें कतई नहीं बोली जानी चाहिए. उन्होंने एक सवाल पर कहा कि भारत और पाकिस्तान के गायकों को दोनों पड़ोसी देशों के प्रशंसकों की ओर से बराबर मान-सम्मान मिलता है. जलोटा ने कहा कि मौजूदा दौर के भारतीय गायकों को भी पाकिस्तानी प्रशंसकों से काफी इज्जत मिल रही है. 

यह भी पढ़ें : इंदौर में अपराधी बेखौफ: पहले बैटिंग के विवाद में युवक की सरेआम चाकू गोद कर हत्या

'नूरजहां को कौन भूल सकता है?'
उन्होंने कहा, 'हमें आज भी पाकिस्तान से न जाने कितने प्रशंसकों के फोन, चिट्ठियां और ई-मेल आते हैं.' जलोटा ने कहा, 'पाकिस्तानी गायक अभी (पेशेवर काम के लिए) भारत नहीं आ रहे हैं, लेकिन वे जरूर आएंगे क्योंकि हम तो उनके कलाकारों का बेहद आदर करते हैं. हम मेहदी हसन, गुलाम अली और नुसरत फतेह अली खान सरीखे गायकों को अक्सर सुनते हैं. ऐसे ही नूरजहां को भला कौन भूल सकता है.'

'जैसे-जैसे खत्म होंगे आतंकी, सुलझ जाएंगे विवाद'
उन्होंने कहा, '..लेकिन पाकिस्तान में भारतीय गायकों के कार्यक्रमों का आयोजन वैसे ही कठिन हो गया है, जैसे वहां (पाकिस्तान) के गायकों के लिए यहां (भारत में) कार्यक्रम आयोजित करने के विषय में कुछ मनाही है.' जलोटा ने भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल आतंकवादियों को पाकिस्तान की ओर से शह दिए जाने की ओर इशारा करते हुए कहा, 'ये चीजें (भारत और पाकिस्तान के गायकों को एक-दूसरे के देश में प्रस्तुति देने से रोकने वाली बंदिशें) धीरे-धीरे हल होंगी. जैसे-जैसे उनके आतंकवादी खत्म हो जाएंगे, तो यह भावना भी खत्म हो जाएगी.'

यह भी पढ़ें : भोपाल के वरुण ने किया देश का नाम रोशन, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close