
Satna suicide Case: आजकल के दौर में माता-पिता की जरा सी डांट भी बच्चे नहीं सहन कर पा रहे. रीवा में मां की डांट के चलते दो स्कूली छात्राएं कई घंटे तक घर नहीं पहुंची थी. नाराज होकर सहेली के घर चली गईं थी.इसकी सूचना किसी को नहीं दीं थी. वहीं, सतना में मां ने बेटे को डांट लगा दी तो बेटे ने जानलेवा कदम उठा लिया.
शव ट्रैक पर पड़ा था
बताया जाता है कि सोहिल कहार पिता स्वर्गीय विजय लाल कहार 19 वर्ष निवासी साइडिंग लालपुर चौकी बाबूपुर थाना कोलगवां का शव ट्रैक पर पड़ा था. उसका मोबाइल मौके पर जीआरपी को मिला. पुलिस अभी शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही थी तभी उसकी मां का फोन आया और उसके मौत की सूचना परिजनों को दी गई.
ये भी पढ़ें- एमपी के इन दो महिला समूहों की पीएम मोदी ने मन की बात में की तारीफ, जानिए क्या हैं उपलब्धियां
क्या थी डांट की वजह
बताया जाता है कि सोहिल कहार के पिता का बीमारी के चलते दस दिन पहले मौत हो गई थी.रविवार को घर में शुद्धता का काम चल रहा था. घर में मेहमानों की मौजूदगी थी.इसी दौरान सोहिल शराब पीकर आ गया.बेटे को इस स्थिति में देखकर मां को गुस्सा आ गया और उसने सबके सामने फटकार दिया. मां की फटकार के बाद बेटा वहां से निकल गया और कुछ देर बात मौत को गले लगा लिया. जीआरपी चौकी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: दबंग परिवार की महिलाओं ने मां और दिव्यांग बेटी को पीटा, खेत में चीखती रही पीड़िता