MP News in Hindi: कटनी जिले में बढ़ती ठंड के बीच नगरनिगम द्वारा संचालित रैन बसेरा इन दिनों गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है. बस स्टैंड में बने इस रैन बसेरा में आसपास के जिलों सहित यूपी, राजस्थान से आए हुए लोग यहां रुके है. जहां बिस्तर, रजाई और बाथरूम के साथ गर्म पानी की सुविधा है. ये लोग यहां मुफ्त में रह सकते हैं. यही वजह है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग इस रैन बसेरा में रात में रुकते हैं. इस रैन बसेरा में पुरुषों के लिए 100 बिस्तर की तो वहीं महिलाओं के लिए अलग कक्ष में 22 बिस्तरों की सुविधा मौजूद है.
रैन बसेरा में है बेहतर सुविधा
एनडीटीवी की टीम रैन बसेरा में रह रहे लोगों से बातचीत की. रैन बसेरा में रुके हुए विद्यासागर ने बताया कि वो अनूपपुर जिले से आए हैं. यहां आज ही आए हैं. यहां बढ़िया सुविधा है.
यूपी के आगरा से आए रमेश चंद ने बताया कि वह यहां दो दिन से रुके हुए हैं. बढ़िया सुविधा है. बाथरूम है, फिल्टर का पानी है और गर्म पानी के लिए गीजर लगा हुआ है. रजाई-गद्दा-तकिया का व्यवस्था किया गया है. उन्हें घर जैसी सुविधा मिली है.
ठंड में नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा
संतोष कुमार साहू ने बताया कि वह यहां तीन दिन से रुक रहे हैं. यहां नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा है. बिस्तर में ठंड से बचने के लिए रजाई भी है.
सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
रैन बसेरा के केयर टेकर सीताराम चतुर्वेदी ने बताया कि रैन बसेरा में कैमरे भी लगे हुए हैं, ताकि कोई सामान चोरी न हो. यहां जरूरत के हिसाब से बिस्तरों की व्यवस्था है, ताकि किसी को ठंड न लगे. बाहर अलाव की व्यवस्था है. इसके अलावा पीने का पानी, बाथरूम में गर्म पानी की सुविधा है. ठंड में जो भी आता है वो यहां रुकता है. बाहर से आने वाले व्यक्ति से आधार कार्ड या सरकारी दस्तावेज लिया जाता है प्रुफ के तौर पर. हालांकि जो गरीब है या विकलांग या बुजुर्ग है अगर उनके पास कागज नहीं है, उन्हें भी यहां रहने की सुविधा है. नई उम्र के लोगों को पुलिस चौकी भेजकर वहां सूचित करके आने की सलाह दी जाती है.
वहीं महिला लीलाबाई ने बताया कि वो राजस्थान से यहां काम करने आई है और आज रैन बसेरा में रुकने के लिए आई है. यहां पर सोने के लिए बिस्तर है. साथ ही बाथरूम की सुविधा है.
ये भी पढ़े: पेट में बच्चा लिए घूम रही बाघिन, आखिरी बार ट्रैक पर दिखी... अब सर्च ऑपरेशन में रेलवे-वन अधिकारी