Amarwara By Election Results 2024: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह (Kamlesh Shah) 3252 वोटों से जीत दर्ज की है. शनिवार को हुए मतों की गिनती में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह को हराया. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. दरअसल, 17वें राउंड तक कांग्रेस के धीरन शाह लीड में बनाए हुए थे. हालांकि 18वें राउंड से बीजेपी ने लगातार बढ़त बनाई.
बीजेपी नेता ने कहा- 'विकास की जीत हुई'
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर बीजेपी जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि यह जीत विकास की जीत है. कांग्रेस ने इस चुनाव की चतुराई से आस्था में बदल दिया, इसलिए जीत बहुत छोटे अंतर से हुई है. शेष राव यादव ने अमरवाड़ा की जनता को बधाई देते हुए कहा कि अमरवाड़ा की जनता ने बहुत सही निर्णय लिया है.
कमलेश शाह के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को झटका
लोकसभा चुनाव से पहले कमलेश शाह कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी के इस रणनीतिक कदम से पार्टी को छिंदवाड़ा में फायदा भी हुआ. कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर चुनाव हार गए और अब बीजेपी के खाते में अमरवाड़ा विधानसभा सीट भी आ गया.
दरअसल, कमलेश शाह लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने 29 मार्च को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद से ये सीट खाली थी.
कमलनाथ के किले में बीजेपी ने लगाई सेंध
साख की लड़ाई में एक बार फिर कमलनाथ हार गए. इससे पहले बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के किले में सेंध लगाकर जीत दर्ज की थी और अब विधानसभा उपचुनाव में मात दी है. बता दें कि भाजपा इस सीच पर चौथी बार जीत हासिल की है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी 1972, 1990 और 2008 में अमरवाड़ा में विजयी रही थी. जबकि कांग्रेस नौ बार यह सीट जीती है. वहीं जीजीपी एक बार साल 2003 में इस सीट पर कब्जा जमाया था.