विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 20, 2024

अयोध्या के साथ ही 22 जनवरी को ग्वालियर की सेंट्रल जेल में भी होगी प्राण प्रतिष्ठा, कैदियों को है बेसब्री से इंतजार...

सेंट्रल जेल के अधीक्षक विदित सरवैया ने बताया कि यहां के जो कैदी है वे अयोध्या तो जा नहीं सकते. इसलिये उनके आध्यात्मिक विकास और आपसी मेलजोल के लिए हमने जेल के अंदर भी एक मंदिर की स्थापना करवाई है. इसमें 22 तारीख को ही राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है.

अयोध्या के साथ ही 22 जनवरी को ग्वालियर की सेंट्रल जेल में भी होगी प्राण प्रतिष्ठा, कैदियों को है बेसब्री से इंतजार...
जेल में बन रहा है राम मंदिर

Madhya Pradesh News: इस समय हर किसी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है. वहीं ग्वालियर के सेंट्रल जेल के कैदी भी 22 जनवरी की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं क्योंकि जिस दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसी दिन ग्वालियर की सेंट्रल जेल में भी भगवान राम, माता जानकी और हनुमान जी सहित पूरे राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी. यहां भी मंदिर बनकर तैयार है और उसमें प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं इसको लेकर कैदी भावुक भी हैं और उत्साहित भी हैं.

जेल के अंदर उठा सकेंगे प्राण प्रतिष्ठा का आनंद

मध्यप्रदेश की पुरानी और बड़ी जेल सेंट्रल जेल है, जिसमें तीन से साढ़े तीन हजार तक कैदी रहते हैं. यहां भी कैदियों की अध्यात्मिकता को ध्यान में रखते हुए एक मंदिर का निर्माण किया गया है. संयोग ही है कि जब यह मंदिर तैयार हुआ तभी अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय होकर आ गयी, जिसके बाद तय किया गया कि जिस दिन अयोध्या में भगवान बिराजेंगे उस दिन को यादगार बनाने के लिए उसी दिन ग्वालियर सेंट्रल जेल में निर्मित हुए मंदिर में भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसकी सूचना मिलने पर कैदी भी खुश हो गए क्योंकि वे अयोध्या तो नहीं जा सकते लेकिन अपने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के जरिए वे अयोध्या का आनंद उठा सकेंगे.

efv

सेंट्रल जेल के अंदर बना राम दरबार

जेल के अंदर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में होंगे कैदी शामिल

सेंट्रल जेल के अधीक्षक विदित सरवैया ने बताया कि यहां के जो कैदी है वे अयोध्या तो जा नहीं सकते. इसलिये उनके आध्यात्मिक विकास और आपसी मेलजोल के लिए हमने जेल के अंदर भी एक मंदिर की स्थापना करवाई है. इसमें 22 तारीख को ही राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. सरवैया कहते है कि यह समरसता का काम था इसलिए सभी कैदियों ने इसके निर्माण में सहयोग किया और प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में भी साढ़े तीन हजार कैदी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें Chhattisgarh: सूरजपुर के जंगल में घूम रहे हैं 50 से ज्यादा हाथी, लोगों में दहशत, DFO दी यह सलाह

राम नाम लिखी किताबें भेजते है अयोध्या धाम 

सरवैया का कहना है कि जेल में रामधुन तो चलती ही है साथ ही बड़ी संख्या में ऐसे कैदी है जो बुक में श्रीराम नाम लिखते हैं और यह सारी बुक नियमित तौर पर यहां से दंदरौआ धाम भेजी जाती है. जिनको वहां से अयोध्या जी भेजा जाता है. यह क्रम बीते पांच सालों से चल रहा है. उनका यह भी कहना है कि यहां जो रामधुन या सुंदरकांड का पाठ होता है उसमें अनेक मुस्लिम कैदी भी पाठ करने पहुंचते हैं क्योंकि उन्हें सुंदरकांड और श्रीराम चरित मानस की चौपाइयां मुखाग्र याद हैं, अब मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी खासे उत्साहित दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें Vidisha Ram Mandir: सिर्फ अयोध्या ही नहीं, विदिशा में भी बन रहा राम मंदिर, पिछले 12 साल से चल रहा निर्माण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
अयोध्या के साथ ही 22 जनवरी को ग्वालियर की सेंट्रल जेल में भी होगी प्राण प्रतिष्ठा, कैदियों को है बेसब्री से इंतजार...
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;