Madhya Pradesh News: एअर इंडिया की दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली उड़ान में पाइप बम रखे होने का संदेश फर्जी निकला. सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये है मामला
एरोड्रम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने एअर इंडिया के एक स्थानीय अधिकारी की शिकायत के हवाले से बताया कि सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स'' के एक खाते पर मंगलवार शाम पांच बजकर आठ मिनट पर ‘‘धमकी भरा संदेश'' डाला गया. जिसमें लिखा गया था कि इस एयरलाइन की उड़ान संख्या एआई 636 में पाइप बम रखा है. इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया. ये फ्लाइट शाम चार बजकर 38 मिनट पर ही इंदौर से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी थी.
फर्जी निकला मैसेज
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि एअर इंडिया की उड़ान में पाइप बम रखे होने का संदेश हमारी जांच में फर्जी साबित हुआ. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर धमकी भरा संदेश डालने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) (पहचान छिपाकर आपराधिक धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें सुरक्षा मानकों में फेल हुई पटाखा मंडी! जांच में हुआ बड़ा खुलासा तो प्रशासन ने बंद कराई दुकानें