Madhya Pradsh: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को झारखंड (Jharkhand) BJP का प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही हिमंता बिस्व सरमा को झारखंड का ही सहप्रभारी नियुक्त किया गया है. बीजेपी ने चार राज्यों के लिए बीजेपी के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसमें महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू कश्मीर राज्य शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव (Bhupendra Yadav) को महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी और अश्वनी वैष्णव सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हरियाणा के प्रभारी और बिप्लब कुमार देब सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जम्मू कश्मीर का प्रभारी बनाया गया है.
शिवराज सिंह चौहान बने थे केंद्रीय कृषि मंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से 8 लाख के ज्यादा के अंतर से चुनाव जीता था. इसके बाद उन्हें देश का केंद्रीय कृषि मंत्री बनाया गया था. आपको याद दिला दें बीजेपी ने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की थी.