MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के विदिशा तहसील के ग्राम बदनपुर में रहने वाले आदिवासी परिवारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी वर्षों पुरानी जमीन को छीनने की शिकायत की. कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में आदिवासी परिवारों ने बताया कि वे तीन पीढ़ियों से इस सरकारी जमीन पर रहकर खेती कर रहे हैं और यहीं से अपनी आजीविका चला रहे हैं.रहवासियों का आरोप है कि सरकारी विभाग उनकी जमीन बिलोरी और अन्य बाहरी लोगों को देने का प्रयास कर रहा है. यदि ऐसा होता है तो ये परिवार बेघर हो जाएंगे और खेती करने से भी वंचित हो जाएंगे. यह स्थिति उनके लिए भूखमरी का कारण बन सकती है.
रहवासियों की व्यथा
एक प्रभावित रहवासी ने कहा, "हम तीन पीढ़ियों से इस जमीन पर रहते आ रहे हैं. हमारे पास सारे कागजात हैं, फिर भी हमारी जमीन छीनने की कोशिश की जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो हमारा परिवार भूखे मर जाएगा." बता दें ये आदिवासी परिवार करीब 40 बीघा जमीन पर खेती-बाड़ी करते हैं. ये जमीन इनको इनके पूर्वजो ने दी थी. लेकिन इसका पट्टा आदिवासी परिवारों को आज तक नहीं दिया गया.
न्याय की उम्मीद
आदिवासी परिवारों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- MP में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश पर लगा प्रतिबंध, 26 जनवरी तक नहीं ले सकेंगे छुट्टी!
प्रशासन ने दिया आश्वाशन
ग्रामीणों का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर शशि मिश्रा ने लिया ग्रामीणों की पूरी आपबीती सुनी मिश्रा ने कहा हम पूरे मामले को गंभीरता से देखेंगे और जांच करेंगे.
ये भी पढ़ें- Ramchandram: इंजीनियर से बना खूंखार नक्सली, अब एनकाउंटर में हुआ ढेर, जानें इसके बारे में