Agar Malwa Grand Mass Wedding: आगर मालवा ज़िले में इन दिनों खुशी और उत्साह का अनोखा माहौल है. 14 दिसंबर 2025 को होने वाला विशाल सामूहिक विवाह समारोह पूरे जिले में चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है. यह आयोजन साधारण नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक समरसता मिशन की जीवंत छवि प्रस्तुत कर रहा है. भाजपा विधायक मधु गेहलोत इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं, जो इलाके के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 551 बेटियों के लिए यह विवाह सम्मेलन एक जीवनभर का उपहार बना रहे हैं.

Agar Malwa Grand Mass Wedding
कृषि उपज मंडी परिसर में शादी की तैयारियां
आगर मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में शादी की तैयारियों का भव्य नज़ारा देखने को मिल रहा है. विशाल प्रांगण में करीब दो लाख लोगों के लिए करीब 200 हलवाई चार दिनों से लगातार गुलाब जामुन, बेसन बर्फी, दाल-चावल, पूड़ी-सब्जी सहित कई व्यंजन तैयार करने में जुटे हैं. विधायक गेहलोत स्वयं रसोई और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं. दो लाख लोगों के भोजन के लिए सौ क्विंटल आटा, साठ क्विंटल शक्कर, तीस क्विंटल घी, साठ क्विंटल तेल और पचास क्विंटल बेसन सहित भारी मात्रा में सामग्री का उपयोग हो रहा है.

Agar Malwa Grand Mass Wedding
सभी वोटरों को भेजा आमंत्रण
विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं को व्यक्तिगत आमंत्रण भेजा गया है. आने वाली बारातों के स्वागत की जिम्मेदारी नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल के पास है, जिन्होंने सफाई, पेयजल, प्रकाश और फायर ब्रिगेड जैसी व्यवस्थाओं के लिए सौ से अधिक कर्मचारियों की टीम तैनात कर दी है, ताकि बारातियों और मेहमानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो.
विवाह समारोह में 25 जातीय वर्गों की बेटियाँ विवाह बंधन में बंधेंगी. प्रत्येक बेटी को गृहस्थी शुरू करने के लिए कूलर, मिक्सर, बर्तन, पलंग और अन्य आवश्यक सामग्री उपहार स्वरूप दी जाएगी. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंडी व्यापारियों ने पाँच दिनों तक अपना कारोबार बंद रखकर पूर्ण सहयोग दिया है.

मधु गेहलोत ने पिछले वर्ष अपने बड़े बेटे लक्की की शादी की खुशी में 60 बेटियों की शादी करवाई थी, वहीं इस वर्ष छोटे बेटे मोहित के विवाह उत्सव को वे 551 बेटियों की निःशुल्क शादी के रूप में मना रहे हैं. शहर में इस सामूहिक विवाह को लेकर जबरदस्त उत्साह है और चारों ओर उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है.