विज्ञापन

मदद के इंतज़ार में तड़पती एक जिंदगी, सामने बैठा मालिक मोबाइल चलाता रहा, कर्मचारी ने आखों के सामने तोड़ा दम

आगर मालवा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक कर्मचारी को काम के दौरान हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि कर्मचारी मदद की आस में तड़पता रहा.

मदद के इंतज़ार में तड़पती एक जिंदगी, सामने बैठा मालिक मोबाइल चलाता रहा, कर्मचारी ने आखों के सामने तोड़ा दम

Agar Malva Hindi News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक बहुत ही दर्दनाक और इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां काम के दौरान अटैक आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. मगर सबसे दर्दनाक बात ये रही कि वो मदद की आस में तड़पता रहा और वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने खड़े रहे.

मामला आगर मालवा जिले के सुसनेर स्थित तिरुपति ट्रेडर्स का बताया जा रहा है, जहां सोमवार को काम कर रहे कर्मचारी रफीक को अचानक सीने में दर्द हुआ और वह कुर्सी पर जाकर बैठ गया. इस दौरान वह करीब 6 मिनट तक दर्द से तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई.

फर्म का मालिक तमाशा देखता रहा

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है, फर्म का मालिक कुर्सी पर बैठा है. रफीक कुर्सी पर छटपटा रहा है और मालिक कभी उसे देखता है, कभी मोबाइल चलाने लगता है. पूरे 6 मिनट के वीडियो में वह एक बार भी उठकर मदद के लिए नहीं गया. कर्मचारी की सांसें टूटती रहीं… और इंसानियत कुर्सी पर बैठी तमाशा देखती रही.

अस्पताल ले जाने तक हो गई देर

आखिरकार जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने न सिर्फ सिस्टम पर, बल्कि इंसानियत पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. एक शख्स जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा और वहीं बैठे लोग इंसानियत की सारी हदें पार करते रहे. ये सिर्फ एक मौत नहीं, बल्कि एक समाज की संवेदनहीनता का आईना है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री के पीए ने पत्नी को बोला- 'हैप्पी बर्थडे स्वीटी', कांग्रेस बोली- क्या सिर्फ आम लोगों...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close