
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के पीए ने सड़क पर पत्नी का जन्मदिन मनाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस भी भाजपा पर हमलावर हो गई. पीए ने बीच सड़क पर आतिशबाजी के साथ जन्मदिन मनाया और कार पर केक काटा. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि नियम सिर्फ आम लोगों के लिए हैं, भाजपा नेताओं के लिए नहीं हैं.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के पीए राजेंद्र दास का वीडियो वायरल हुआ है. राजेंद्र ने फेसबुक पर पर वीडियो शेयर किया और कांग्रेस ने हमला कर दिया. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशल वॉट्सऐप ग्रुप में संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने लिखा कि यह स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी के विशेष निजी सहायक राजेंद्र दास हैं. यह भाजपा नेता भी हैं. सड़क पर पत्नी का जन्मदिन मना रहे हैं. हाईकोर्ट का नियम आम लोगों के लिए हैं. सत्तारूढ़ दल के, नेताओं और उनके PA लोगों के लिए नहीं है क्या?
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में दो रिश्वतखोर कर्मचारी गिरफ्तार, 50 हजार के साथ फैक्ट्री से इंजीनियर दबोचा; घर से पकड़ा क्लर्क