विज्ञापन

CM मोहन यादव के बाद अब स्कूल शिक्षा मंत्री ने कही भगवान राम और कृष्ण का पाठ पढ़ाए जाने की बात

MP News: स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश की स्कूलों में भगवान राम और कृष्ण के पाठ पढ़ाया जाएगा. इसे जल्द से जल्द लागू करने के लिए हम काम कर रहे हैं.

CM मोहन यादव के बाद अब स्कूल शिक्षा मंत्री ने कही भगवान राम और कृष्ण का पाठ पढ़ाए जाने की बात
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह.

Lord Rama and Krishna Lessons in Schools of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अब स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह (School Education Minister Uday Pratap Singh) ने प्रदेश के स्कूलों में भगवान राम (Lord Ram Lessons) और कृष्ण के पाठ पढ़ाए (Lord Krishna Lessons) जाएंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रभु राम और कृष्ण हमारे लिए एक आदर्श चरित्र हैं. देश-दुनिया में सनातन संस्कृति को मानने वालों लोगों के लिए वे हमेशा प्रातः स्मरणीय रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने ठीक ही कहा है, उनके मार्गदर्शन में लगातार हम हमारी विरासत, संस्कृति और विचारों को शिक्षण व्यवस्था में जोड़कर आने वाली पीढ़ियों को जानने और समझने के लिए हम यह काम कर रहे हैं.

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि अब बहुत जल्द ही हम इसकी प्रक्रिया को पूरा करके जल्द ही इसको अपने सिलेबस में शामिल करेंगे. जिसके बाद नौनिहाल भगवान राम का चरित्र, भगवान कृष्ण की कार्य पद्धति, उनकी काम करने की शैली, उनके द्वारा दिया गया संदेश जान सकेंगे. ये आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा.

CM मोहन यादव ने योग दिवस पर किया था ऐलान

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्य की उच्च शिक्षा (Higher Education) और स्कूली शिक्षा (School Education) में भगवान राम और कृष्ण (Lord Rama and Krishna Lessons) के पाठ पढ़ाए जाने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि कहा कि भगवान राम और कृष्ण की उपलब्धियों को उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में भी शामिल करने वाले हैं. बीजेपी के घोषणा पत्र में भी जो बातें कही गई हैं, उन पर सरकार ने गठन के बाद से फैसला लेना शुरू कर दिया है.

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा था कि रामपथ गमन और श्री कृष्ण पथ गमन दो परियोजनाओं को राज्य सरकार ने अपने हाथ में लिया है. भगवान राम और कृष्ण राज्य में जिन-जिन स्थानों पर गए हैं, उन स्थानों को राज्य सरकार ने तीर्थ स्थल के तौर पर विकसित करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें - MP News: सीएम यादव का ऐलान, अब स्कूल और कॉलेज में पढ़ाए जाएंगे भगवान राम और कृष्ण के पाठ

यह भी पढ़ें - कैलाश विजयवर्गीय के करीबी नेता की हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने मंडीदीप से दबोचा, हो सकते हैं बड़े खुलासे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
CM मोहन यादव के बाद अब स्कूल शिक्षा मंत्री ने कही भगवान राम और कृष्ण का पाठ पढ़ाए जाने की बात
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close