Indore Marathon Race: इंदौर में 'कोल इंडिया इंदौर मैराथन 2024' की थीम पर आयोजित हुई मैराथन एआईएम की दसवीं मैराथन (Marathon) थी, जो सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) को रोकने और ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए थी. इसमें सेहत का पाठ भी पढ़ाया गया. दौड़ने से पहले सभी रनर्स को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई.
यह भी पढ़ें : Chhatarpur: भिखारियों से मुक्त होगा खजुराहो, देश की 30 हॉटलिस्ट में शामिल शहर में उठाए जाएंगे ये कदम
अभिनेता सोनू सूद ने भी लगाई दौड़
इस मैराथन में रविवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद इंदौर की सड़कों पर दौड़ लगाते नजर आए. इस मौके पर सोनू सूद ने कहा कि इंदौर से उनका बहुत पुराना नाता है. यहां की गलियों में उनका बचपन बीता है. उन्होंने कहा, 'स्वच्छता में तो इंदौर नंबर वन है ही, अब फिटनेस में भी नंबर वन बनने की तैयारी है.' मैराथन में सोनू के साथ भारी भीड़ जुटी.
यह भी पढ़ें : World Cancer Day Special: पहले TB, फिर HIV, इसके बाद कैंसर की मानसिक पीड़ा से गुजरे, फिर भी जी रहे हैं आनंदमयी जिंदगी
सेहत के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
यह दौड़ अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित हुई जिसमें शामिल होने के लिए लोग शहर के राजवाड़ा और नेहरू स्टेडियम पर इकट्ठा हुए. मैराथन में दौड़ने के लिए युवा, बुजुर्ग अपने परिवारों के साथ बड़ी संख्या में यहां पहुंचे. इस दौरान लोगों को अलग-अलग गानों पर डांस करते भी देखा गया.
इसके बाद सेहत के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. अभिनेता सोनू सूद ने भी लोगों के बीच डांस किया. लोग पूरी मस्ती के साथ नाचते-झूमते नजर आए. मैराथन की शुरुआत अलग-अलग जगहों से हुई. यह दौड़ सुबह से शुरू होकर दोपहर में नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई.