
Action In Fake Nursing Home : ग्वालियर मे फर्जी और सुविधाविहीन अस्पतालों के खिलाफ कलेक्टर रुचिका चौहान ने कड़ा रुख अपना रखा है. लगातार निरीक्षण चल रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के नर्सिंग होम का निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीमें से कराया गया.
टीमों को निरीक्षणों के दौरान उक्त 2 नर्सिंग होमो की फायर सेफ्टी एन.ओ.सी./इलेक्ट्रिक ऑडिट सर्टिफिकेट नहीं मिली. इस पर इन अस्पताल/ नर्सिंग होम संचालको को फायर सेफ्टी एन.ओ.सी./इलेक्ट्रिक ऑडिट सर्टिफिकेट सीएमएचओ कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए बार-बार पत्र लिखे गए, उसके बाद भी इन अस्पताल संचालकों ने उक्त दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए.
आई.पी. निवारिया ने जानें क्या कहा...
इनमे से टीम को 1 नर्सिंग होम तो मौके पर नहीं मिलने और 1 नर्सिंग होम संचालक ने स्वयं बंद करने का आवेदन दिया था.
जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया ने बताया कि संचालकों द्वारा फायर सेफ्टी एन.ओ.सी. /इलेक्ट्रिक ऑडिट सर्टिफिकेट प्रस्तुत नहीं करने एवं मौके पर एक अस्पताल मौके पर संचालित नहीं मिलने एवं एक नर्सिंग होम ने स्वयं बंद के आवेदन की स्थिति को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने गंभीरता से लिया. 4 अस्पताल /नर्सिंग होमों के पंजीयन निरस्त योग्य मानते हुए इनके पंजीयन निरस्त कर दिए.
इन 4 अस्पताल नर्सिंग होमों के पंजीयन निरस्त
- आरोग्यम हॉस्पिटल एन.एच.75 के पास टेकनपुर ग्वालियर ग्वालियर- फायर एन. ओ.सी. नहीं होने के कारण निरस्त.
- जे.जे.हॉस्पिटल रन वाय जीवन ज्योति ट्रस्ट शिवपुरी लिंक रोड ग्वालियर -फायर एन. ओ.सी. नहीं होने के कारण निरस्त.
- आयु चिकित्सालय रन वाय अमायविकर्मा इंस्टिट्यूट खेरिया मोदी बड़ा गांव ग्वालियर - टीम को मौके पर संचालित नहीं मिलने के कारण निरस्त.
- एस.एम.एस हॉस्पिटल दामोदर बाग कॉलोनी के सामने आनंद नगर बहोड़ापुर ग्वालियर - स्वयं संचालक ने बंद के आवेदन पर निरस्त.
ये भी पढ़ें- गाजा में सहायदा केंद्र पर जमा भूखे फिलिस्तीनियों पर इजरायली सेना ने टैंक से बरसाई गोलियां, 30 लोगों की मौत व 115 घायल
ये भी पढ़ें- Bhopal News: 'जिम में कोई मुस्लिम नहीं आएगा', वीडियो वायरल होने पर सब इंस्पेक्टर को किया गया लाइन अटैच