विज्ञापन

Fake police : MP में नकली पुलिस की चाल फेल, गांव में करता था अवैध वसूली; कांग्रेस ने कसा तंज, हुए नजरबंद

Fake Police In MP : नकली पुलिस बनना अब भारी पड़ेगा आरोपी को. क्योंकि असली पुलिस ने नकली पुलिस बनने वाले शख्स को दबोच लिया है. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. जानें कैसे खुली आरोपी की पोल...

Fake police : MP में नकली पुलिस की चाल फेल, गांव में करता था अवैध वसूली; कांग्रेस ने कसा तंज, हुए नजरबंद
संकेतिक फोटो.

Action On Fake Police : नकली पुलिस बनकर गांव वालों से अवैध वसूली करने वाले आरोपी की चाल फेल हो गई. ज्यादा दिनों तक वसूली का खेल नहीं चल सका. इस मामले पर कांग्रेस ने मौका मिलते ही प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं और तंज कसा. आखिरकार ग्रामीणों के विरोध और खुलासे के बाद अब नकली पुलिस बनने वाले आरोपी को मैहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मैहर में नकली पुलिसकर्मी पकड़े जाने का मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सीएम मोहन यादव पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के जरिए निशाना साधा है.

'हे भगवान...क्या-क्या देखना पड़ेगा'

कांग्रेस ने लिखा है, "हे भगवान इस प्रदेश को एक नाकारा गृहमंत्री के राज में और क्या-क्या देखना पड़ेगा. मैहर में नागरिकों ने एक नकली पुलिस वालों को पकड़ा, जो गांव में खुद को कोतवाली पर पोस्टेड बात कर वसूली कर रहा था. मुख्यमंत्री जी क्या आपके बाद अब प्रदेश में पर्चियों पर तो पुलिस नहीं बनाई जा रही. आप मैहर जा रहे हैं. इस सवाल का जवाब जरूर तलाशिएगा." फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, शनिवार को कोतवाली पुलिस ने नकली पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें-  Exam में फेल करने की धमकी देकर छात्रों के साथ शिक्षक करता था गंदा काम, शिकायत के बाद सामान समेट कर भाग

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता नजरबंद

सीएम मोहन यादव रविवार को मैहर आए. रामनवमी पर माता शारदा की पूजा की. लोकमंगल की कमाना की.इस बीच सीएम के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. वहीं, कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता सीएम से मिलकर, उनको ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पुलिस ने उन्हें घर से उठाकर नजरबंद कर दिया. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार छीना जा रहा है. हम तो अपनी बात रखने का समय मांग रहे थे. लेकिन समय देने की बजाए हमे घर से उठा लिया गया.

ये भी पढ़ें- Balaghat: कई परिवारों की रोजी-रोटी का साधन है पक्की ईंटें, पुरानी पद्धति का आज भी करते हैं पालन


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close