विज्ञापन

SDM कार्यालय का बाबू 1 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB ने रायगढ़ में की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एसीबी बिलासपुर ने एक बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम कार्यालय धरमजयगढ़ के बाबू अनिल कुमार चेलक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.

SDM कार्यालय का बाबू 1 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB ने रायगढ़ में की कार्रवाई

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एसीबी (ACB) बिलासपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेने एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को धरमजयगढ़ में एसडीएम कार्यालय का बाबू अनिल कुमार चेलक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

आरोप है कि बाबू ने जमीन नामांतरण से जुड़ी शिकायत नस्तीबद्ध करने के बदले रिश्वत मांगी थी. उसने पहले दो लाख रुपये मांगे, फिर दो किश्त में रुपये देने की सहमति बनी. अनिल कुमार ने रिश्वत की किश्त के एक लाख रुपये लेने के लिए शख्स को बुलाया, फिर रिश्वत लेकर आरोपी ने डर के कारण रकम आवास के पीछे फेंक दी.

एसीबी टीम ने रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली है. एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंइंदौर दूषित पानी केस: CM ने नगर निगम कमिश्नर को हटाया, अपर आयुक्त और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close