अगर आप किसी खुले जगह पर हैं और आपके सामने बड़ा सा तेंदुआ आ जाए तो क्या हालात होंगे बस इसकी कल्पना ही की जा सकती है...लेकिन देवास में इसका उल्टा हुआ. यहां टोंकखुर्द के गांव इकलेरा में जंगल से निकल एक बड़ा तेंदुआ गांव में आ गया. लेकिन लोग डरने या भागने की जगह उसके साथ खेलने लगे...जाहिर है आप चौंक जाएंगे लेकिन ये तस्वीरें आपको बताएंगी ये हकीकत है. तस्वीर में आप देख सकते हैं लोग ने सिर्फ तेंदुए के साथ खेल रहे हैं बल्कि उसके साथ खड़े हो कर या बैठकर फोटो खींच खिंचवा रहे हैं...सेल्फी ले रहे हैं
दरअसल इकलेरा गांव के नजदीक ही जंगल है. उसी जंगल से बुधवार को एक बीमार तेंदुआ निकल कर आया और गांव के आसपास घूमने लगा. वो सुस्त पड़ा हुआ था. उसकी ऐसी स्थिति देखकर धीरे-धीरे मौके पर भीड़ जुटने लगी. लेकिन इससे बेफिक्र तेंदुआ छांव में जाकर लेट गया. उसे शांत देखकर लोग भी उसके आसपास आ गए और ऐसा सलूक करने लगे जैसे वो किसी पालतू कुत्ते या बिल्ली के पास बैठे हैं.
राजेश
कुछ लोग तो उसके पीठ पर भी सवार हो गए और उसके साथ चलने लगे. बाद में कुछ ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर टीम पहुंची और उस तेंदुए का रेस्क्यू किया. वैसे गांव वालों ये लापरवाही भारी पड़ सकती थी.
जितेन्द चौहान
बता दें कि कुछ महीनों पहले सोनकच्छ क्षेत्र के कई गावों में तेंदुए को देखा गया था. वही ग्राम नानाधारा खेड़ी में एक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला भी किया गया था. फिलहाल ये कह नहीं सकते की यह तेंदुआ वही है या दूसरा. वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: कभी माओवादी संगठन में थी शामिल, आज बनी महिला कमांडो... पढ़िए पूरी कहानी