Prisoner Died Under Suspicious Circumstances: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा कि तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन (Rehli Jail Administration) ने कैदी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं डॉक्टरों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताई गई है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा.
वहीं मामले की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Rehli Community Health Center) पहुंच गए. रहली जेल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है. जिसके बाद रहली थाना प्रभारी अशोक उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
यह पूरा मामला सागर जिले की रहली उप जेल का है. सागर की रहली उप जेल में मारपीट के मामले में लीलाधर मिश्रा निवासी मोकला, को रहली जेल भेजा गया था. इसके बाद मंगलवार सुबह 5:30 बजे लीलाधर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. ड्यूटी पर तैनात आरक्षक लीलाधर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली पहुंचे. जहां गंभीर हालात में उसे भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने लीलाधर का इलाज किया, लेकिन लीलाधर ने दम तोड़ दिया. वहीं कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रबंधन ने इसकी सूचना परिजनों को दी थी. लीलाधर की मौत को लेकर परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत?
वही इस पूरे मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बसंत नेमा ने बताया कि रहली उप जेल से कैदी लीलाधर (40) को सुबह करीब 5:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रारंभिक जांच में यह निकल कर आया कि हार्ट अटैक आने से कैदी की मौत हुई है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही सब कुछ सामने आएगा.
यह भी पढ़ें - मातृ व शिशु मृत्यु दर कम करने में अव्वल आया ये जिला अस्पताल, प्रदेश में तीसरा, निमाड़ में किया टॉप
यह भी पढ़ें - जर्जर मकानों और इमारतों पर सरकार की नजर, कभी भी करना पड़ सकता है खाली, प्रशासन ने मांगा ब्यौरा